ETV Bharat / bharat

जम्मू में अस्थायी बाजार में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख

जम्मू के त्रिकुटा नगर इलाके में बगद मंडी में आग लगने से करीब एक दर्जन दुकानें जल गईं. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है.

fire broke out at makeshift shops
जम्मू में अस्थायी बाजार में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 3:51 AM IST

जम्मू : जम्मू के बाहरी हिस्से में अस्थायी ढांचे में बने बाजार में रविवार रात भीषण आग लग गई. इससे बाजार की करीब एक दर्जन दुकानें जल गईं और दो लाख रुपये की संपत्ति खाक हो गई. अधिकारियों ने बताया कि दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां त्रिकुटा नगर इलाके में बगद मंडी में आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

दमकल और आपात सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि बाजार में रात नौ बजकर पांच मिनट पर आग लगने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि बाजार में ज्यादातर दुकानें लकड़ी और टीन से बनी हैं.

उन्होंने कहा कि आग बुझाने का काम जारी है और विवरण का इंतजार है. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की और गाड़ियों को भेजा गया है. अधिकारी ने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन अब तक करीब दर्जनभर दुकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. आग के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है.

(एजेंसी इनपुट)

जम्मू : जम्मू के बाहरी हिस्से में अस्थायी ढांचे में बने बाजार में रविवार रात भीषण आग लग गई. इससे बाजार की करीब एक दर्जन दुकानें जल गईं और दो लाख रुपये की संपत्ति खाक हो गई. अधिकारियों ने बताया कि दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां त्रिकुटा नगर इलाके में बगद मंडी में आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

दमकल और आपात सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि बाजार में रात नौ बजकर पांच मिनट पर आग लगने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि बाजार में ज्यादातर दुकानें लकड़ी और टीन से बनी हैं.

उन्होंने कहा कि आग बुझाने का काम जारी है और विवरण का इंतजार है. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की और गाड़ियों को भेजा गया है. अधिकारी ने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन अब तक करीब दर्जनभर दुकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. आग के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है.

(एजेंसी इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.