अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एक रसायन फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गई. अग्निशामक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के सनतेज इलाके में स्थित फैक्ट्री में आग लग जाने के बाद वहां रखे रसायन के ड्रमों में विस्फोट हुए जिससे आग और फैल गई. उन्होंने बताया कि यह गोंद बनाने वाली फैक्ट्री थी. आग लगने के बारे में अग्निशामक विभाग को देर रात करीब दो बजे जानकारी दी गई. कहा जा रहा है की फैक्ट्री में अत्यंत ज्वलनशील रसायन रखे होने के कारण आग तेजी से फैल गई. हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें- आग की चपेट में आकर 4 घर जलकर खाक, खाना बनाते समय लगी थी आग
अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर 18 दमकल कर्मियों और एक रिमोट नियंत्रित दमकल रोबोट को भेजा गया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस रोबोट का इस्तेमाल उन क्षेत्रों में किया जाता है, जहां हाथ से काम करना संभव नहीं है. दमकल कर्मियों ने बताया की, जब हम घटनास्थल पहुंचे, तो आग बहुत फैल चुकी थी. फैक्ट्री के कुछ हिस्सों को छोड़कर आग पर काबू पा लिया गया है एवं हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.