ETV Bharat / bharat

कोलकाता के एक सिनेमाघर में लगी आग, 2 लोग झुलसे - सिनेमाघर का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग के कारण सिनेमाघर का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया है और उसके प्रोजेक्टर कक्ष को काफी नुकसान पहुंचा है.जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है.

कोलकाता
कोलकाता
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 9:04 AM IST

Updated : Jul 3, 2021, 2:13 PM IST

कोलकाता : कोलकाता के लेक टाउन इलाके में बंद हो चुके एक सिनेमाघर में शुक्रवार रात लगी आग (fire in cinema hall) से दो लोग झुलस (two people scorched) गए. दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 'मिनी जया' सिनेमाघर में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर (15 fire tenders on the spot) भेजा गया.जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है.

सिनेमाघर में लगी आग

इस इलाके में ही रहने वाले दमकल मंत्री सुजीत बोस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, आग संभवत: स्टोव से लगी, जिस पर सिनेमाघर की देखभाल करने वाले व्यक्ति की पत्नी खाना पका रही थी. वे इस इमारत की ऊपरी मंजिल के एक कमरे में रहते हैं.

बोस ने कहा, ऐसा लगता है कि स्टोव से आग लगी, जिस पर सिनेमाघर की देखभाल करने वाले व्यक्ति की पत्नी खाना पका रही थी. हादसे में महिला झुलस गयी है, जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे में महिला का पति भी घायल हुआ है.

पढ़ें- झारखंड के जामताड़ से साइबर अपराधी गिरफ्तार, राजस्थान के बड़े पुलिस अधिकारी को लगाया था चूना

विधाननगर पुलिस आयुक्त सुप्रतिम सरकार भी घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजकर 15 मिनट पर आग लगी देखी गयी और बाद में इलाके की बिजली काट दी गयी.

अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सिनेमाघर का एक बड़ा हिस्सा जलकर खााक हो गया है और उसके प्रोजेक्टर कक्ष को काफी नुकसान पहुंचा है.

उन्होंने कहा कि आग नियंत्रण में है, लेकिन अभी बुझी नहीं है. हमारे अधिकारी अब भी आग को बुझाने की मशक्कत कर रहे हैं.

(भाषा)

कोलकाता : कोलकाता के लेक टाउन इलाके में बंद हो चुके एक सिनेमाघर में शुक्रवार रात लगी आग (fire in cinema hall) से दो लोग झुलस (two people scorched) गए. दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 'मिनी जया' सिनेमाघर में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर (15 fire tenders on the spot) भेजा गया.जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है.

सिनेमाघर में लगी आग

इस इलाके में ही रहने वाले दमकल मंत्री सुजीत बोस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, आग संभवत: स्टोव से लगी, जिस पर सिनेमाघर की देखभाल करने वाले व्यक्ति की पत्नी खाना पका रही थी. वे इस इमारत की ऊपरी मंजिल के एक कमरे में रहते हैं.

बोस ने कहा, ऐसा लगता है कि स्टोव से आग लगी, जिस पर सिनेमाघर की देखभाल करने वाले व्यक्ति की पत्नी खाना पका रही थी. हादसे में महिला झुलस गयी है, जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे में महिला का पति भी घायल हुआ है.

पढ़ें- झारखंड के जामताड़ से साइबर अपराधी गिरफ्तार, राजस्थान के बड़े पुलिस अधिकारी को लगाया था चूना

विधाननगर पुलिस आयुक्त सुप्रतिम सरकार भी घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजकर 15 मिनट पर आग लगी देखी गयी और बाद में इलाके की बिजली काट दी गयी.

अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सिनेमाघर का एक बड़ा हिस्सा जलकर खााक हो गया है और उसके प्रोजेक्टर कक्ष को काफी नुकसान पहुंचा है.

उन्होंने कहा कि आग नियंत्रण में है, लेकिन अभी बुझी नहीं है. हमारे अधिकारी अब भी आग को बुझाने की मशक्कत कर रहे हैं.

(भाषा)

Last Updated : Jul 3, 2021, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.