मुंबई: उपनगरीय विले पार्ले में जीवन बीमा निगम के कार्यालय में शनिवार सुबह आग लग गई. मुंबई के सांताक्रूज इलाके में स्थित एलआईसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर सुबह सात बजे आग लगने की सूचना मिली है. आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल फायर फाइटिंग ऑपरेशन जारी है. राहत की बात यह है कि सुबह का समय होने के कारण ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था. जानकारी के मुताबिक घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. परंतु आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है.
मुंबई अग्निशमन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार विले पार्ले पश्चिम में एस वी रोड पर स्थित ग्राउंड प्लस दो मंजिला इमारत में सुबह सात बजे आग लगी है. जिस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ घंटे से दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है लेकिन अब तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. आग ऑफिस की दूसरी मंजिल पर लगी है. जो कि वेतन बचत योजना अनुभाग है जिसमेंं कंप्यूटर, फाइल रिकॉर्ड, लकड़ी का सभी फर्नीचर आदि जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है.
यह भी पढ़ें-Jaipur oil factory fire : फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत चार की मौत
पीटीआई