कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में तोपसिया स्थित फुटवियर के एक गोदाम में मंगलवार सुबह अचानक आग (Kolkata footwear godown fire) लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की खबर पाकर घटनास्थल पर दमकल की पहले दो गाड़ियां पहुंच गईं. लेकिन आग को फैलते हुए देख और पांच दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं.
काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इसके बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली. पुलिस के अनुसार, आग पर काबू पा लिया गया है. इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं, आसपास रिहायशी इलाका होने के कारण आग के चलते दहशत का माहौल था. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.
शार्ट सर्किट के कारण आग लगने का संदेह किया जा रहा है. इसके बावजूद पुलिस कारण का पता लगा रही है. वहीं, अग्निशमन विभाग भी इस आग से हुए नुकसान का आकलन कर रही है.