मुंबई : मुंबई के उपनगरीय इलाके कांदिवली (पश्चिम) में स्थित एक 15 मंजिला इमारत में शनिवार रात को आग लग गई. मुंबई पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है.
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग के एक फ्लैट में सात लोग फंसे थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का कार्य जारी है.
अधिकारी ने बताया कि मथुरादास रोड पर स्थित 'हौसा हेरिटेज' ( Fire at Hansa Heritage) इमारत की 14वीं मंजिल पर रात साढ़े आठ बजे आग लगी.
अधिकारी ने कहा, 'पुलिस, दमकल की चार गाड़ियां और अग्निशमन विभाग के कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग बुझाने का काम शुरू किया गया.'
उन्होंने कहा कि आग लगने की जांच की जा रही है.
घटना की जानकारी लगते ही मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर भी मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया.
पढ़ें- अहमदनगर : जिला अस्पताल के ICU में लगी आग, 11 की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया