ETV Bharat / bharat

भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा की शिकायत पर FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला - threats on social media

भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी ने आपत्तिजनक बयान देने के चलते निलंबित कर दिया है. नूपुर शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर अलग-अलग लोगों द्वारा धमकी मिलने को लेकर मामला दर्ज कराया है.

threats on social media
threats on social media
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 1:30 PM IST

नई दिल्ली: ट्विटर सहित सोशल मीडिया पर अलग-अलग लोगों द्वारा नूपुर शर्मा को दी जा रही धमकी को लेकर स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में स्पेशल सेल की टीम उन लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है, जिन्होंने नूपुर शर्मा को ट्विटर एवं अन्य जगह पर धमकी दी थी. गौरतलब है कि रविवार को भाजपा ने आपत्तिजनक बयान देने के चलते नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था.

जानकारी के अनुसार बीते 27 मई को एक न्यूज़ चैनल पर चल रही डिबेट के दौरान भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा एवं पैनल में बैठे एक अन्य शख्स के बीच बहस हुई थी. इस दौरान नूपुर शर्मा ने एक समुदाय के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद से नूपुर शर्मा को ट्विटर पर अलग-अलग आईडी से धमकी दी जा रही थी. इसे लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ट्वीट कर शिकायत की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि उन्हें एवं उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. एक टि्वटर आईडी के जरिए इसे बढ़ावा दिया जा रहा है. धमकी देने वाले इन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाए.

दिल्ली पुलिस की तरफ से भी इस ट्वीट का जवाब दिया गया था. दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा था कि उनकी शिकायत को संबंधित कार्रवाई के लिए आगे भेजा जा रहा है. इसे स्पेशल सेल की इफ्सो यूनिट के पास भेजा गया था, जिन्होंने प्राथमिक छानबीन के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है. इसके लिए सबसे पहले उन सभी ट्विटर हैंडल की पहचान पुलिस कर रही है जिन्होंने नूपुर शर्मा को धमकी दी है. इनकी पहचान करने के बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी कर सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: ट्विटर सहित सोशल मीडिया पर अलग-अलग लोगों द्वारा नूपुर शर्मा को दी जा रही धमकी को लेकर स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में स्पेशल सेल की टीम उन लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है, जिन्होंने नूपुर शर्मा को ट्विटर एवं अन्य जगह पर धमकी दी थी. गौरतलब है कि रविवार को भाजपा ने आपत्तिजनक बयान देने के चलते नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था.

जानकारी के अनुसार बीते 27 मई को एक न्यूज़ चैनल पर चल रही डिबेट के दौरान भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा एवं पैनल में बैठे एक अन्य शख्स के बीच बहस हुई थी. इस दौरान नूपुर शर्मा ने एक समुदाय के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद से नूपुर शर्मा को ट्विटर पर अलग-अलग आईडी से धमकी दी जा रही थी. इसे लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ट्वीट कर शिकायत की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि उन्हें एवं उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. एक टि्वटर आईडी के जरिए इसे बढ़ावा दिया जा रहा है. धमकी देने वाले इन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाए.

दिल्ली पुलिस की तरफ से भी इस ट्वीट का जवाब दिया गया था. दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा था कि उनकी शिकायत को संबंधित कार्रवाई के लिए आगे भेजा जा रहा है. इसे स्पेशल सेल की इफ्सो यूनिट के पास भेजा गया था, जिन्होंने प्राथमिक छानबीन के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है. इसके लिए सबसे पहले उन सभी ट्विटर हैंडल की पहचान पुलिस कर रही है जिन्होंने नूपुर शर्मा को धमकी दी है. इनकी पहचान करने के बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी कर सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.