नई दिल्ली : दिल्ली के वसंत विहार स्थित युनाइटेड नेशन हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजीज (UNHCR) कार्य़ालय के बाहर अफगानी शरणार्थियों द्वारा किए गए धरना-प्रदर्शन में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है.
पुलिस द्वारा दर्ज इस एफआईआर (FIR) में कहा गया है कि पिछले नौ दिन से अफगान सॉलिडिटी कमेटी के प्रमुख अहमद जिया गनी के नेतृत्व में अफगान शरणार्थी UNHCR कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान लगभग 300 अफगान शरणार्थी एकत्रित हुए थे.
कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज
पुलिस ने कहा ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं पहना था और सामाजिक दूरी भी नहीं बनाई गई थी. अफगान कमेटी के प्रमुख ने भी मास्क नहीं पहना था. पुलिस ने अहमद जिया गनी से पूछा कि प्रोटेस्ट के लिए कोई अनुमति ली गई है. अफगान कमेटी के प्रमुख ने कहा हमने किसी से कोई अनुमित नहीं ली है.
एफआईआर (FIR) में कहा गया है कि प्रदर्शन के दौरान UNHCR कार्यालय और स्थानीय RWA से भी शिकायत प्राप्त हुई थीं. आरोप लगाया गया था कि शरणार्थी कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं. बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने कार्यालय के बाहर जमा अफगानी शरणार्थियों को हटा दिया है. हालांकि, अब भी दो-तीन परिवार के सदस्य धरने पर बैठे हुए हैं.