रामपुरः सपा नेता आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान सहित 9 लोगों के खिलाफ थाना गंज में जान से मारने की धमकी और फर्जी वोट डलवाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई. 5 दिसंबर को मतदान वाले दिन अब्दुल्लाह आजम खान रजा डिग्री कॉलेज पहुंचे थे, जहां पर उनका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान वहीं के स्थानीय निवासी नदीम खान को उन्होंने एनकाउंटर कर जान से मारने की धमकी दी थी.
आरोप है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मी मतदाता की पर्ची और पहचान पत्र देखकर उन्हें अंदर जाने दे रहे थे, जिसमें अब्दुल्लाह आजम और कुछ पत्रकार पुलिस वालों को उन पर्चियों को चेक करने पर एतराज कर रहे थे. पर्चियां को बिना चेक किये और पहचान पत्र को नहीं चेक करने की बात कह रहे थे. उनके साथ तीन पत्रकार थे, जिनका नाम विकास सिंह, अंकुर प्रताप सिंह और शाहबाज खान है. इसके अलावा 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो अब्दुल्लाह आजम के साथ झुंड के रूप में चल रहे थे.
वहीं, इस मामले पर शिकायतकर्ता ने बताया कि 'आज मेरे द्वारा थाना गंज में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ और तीन पत्रकारों के खिलाफ FIR कराई गई है, जिसमें अब्दुल्लाह आजम मुख्य आरोपी हैं. उन्होंने परसों डिग्री कॉलेज पर चुनाव वाले दिन बहुत गंदी-गंदी गालियां दी और पत्रकारों को लाकर फर्जी आईडी लाकर वोट पड़वाना चाह रहे थे. डिग्री कॉलेज में मैं और मेरे दोस्त मेहरबान अली को उन्होंने बहुत धमकाया, जिसका वीडियो भी सब ने देखा, जो मीडिया में वायरल हुआ है. मुझे भी धमकी दी गई कि हमारी सरकार होती, तो तुम्हारा एनकाउंटर कराकर ऐसी जगह फिकवाते कि तुम्हारी लाश भी नहीं मिलती. मेरी मां के भी द्वारा 3 दिन पहले कोक वाले बयान पर आजम खान के विरुद्ध एफआइआर कराई गई थी. आज मैंने एफआईआर दर्ज कराई है, इसलिए अब्दुल्लाह आजम द्वारा मेरे ऊपर बहुत अपशब्द बोले गए और मुझे धमकाया गया.