मुंबई : बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने अभिनेता सोहेल खान, अरबाज खान और निर्वान खान के खिलाफ के प्राथमिकी दर्ज कराई है. बीएमसी ने नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में यह मामला दर्ज कराया है.
दरअसल, 25 जनवरी को ये सभी यूएई से मुंबई आए थे. नियमों के अनुसार, सभी को सात दिनों तक क्वारंटाइन में रहना था.
इन लोगों ने बीएमसी को बताया था कि इन्होंने होटल ताज में क्वारंटाइन के लिए कमरे बुक किए हैं, लेकिन वे वहां नहीं रहे और बीएमसी को बिना बताए घर चले गए.
बीएमसी ने खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस उन्हें हिरासत में ले सकती है और आज रात भायखला के क्वारंटाइन सेंटर में रख सकती है.
यह भी पढ़ें- उर्मिला ने दिया कंगना को जवाब, बोलीं- मेहनत के पैसों से खरीदा कार्यालय