ETV Bharat / bharat

भाजपा नेता पाटिल और मंत्री संघवी को बदनाम करने का आरोप, गुजरात AAP प्रमुख के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

आप की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया (Gopal Italia) के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. भाजपा के सीआर पाटिल (CR Paatil) और प्रदेश के मंत्री हर्ष संघवी (state minister Harsh Sanghavi) ने बदनाम करने का आरोप लगाया था.

Gopal Italia
गोपाल इटालिया
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 7:43 PM IST

सूरत: आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया (Gopal Italia) के खिलाफ भाजपा के सीआर पाटिल (CR Paatil) और राज्य के मंत्री हर्ष संघवी (state minister Harsh Sanghavi) को कथित रूप से बदनाम करने के आरोप में सूरत में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.इस संबंध में भाजपा कार्यकर्ता प्रताप छोड़वाड़िया की शिकायत पर उमरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दर्ज दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, इटालिया पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पाटिल और गृह राज्य मंत्री संघवी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है. बताया जाता है कि सोरथिया पर हमला होने के बाद इटालिया ने 31 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी. वीडियो में इटालिया ने कहा कि भाजपा के 100 'गुंडों' ने सोरथिया पर हमला किया था. हमले के दौरान उनके सिर में चोटें आई थीं, वहीं उन्हें इलाज के लिए उन्हें सूरत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मामले में उमरा थाने के निरीक्षक एएच राजपूत ने बताया कि हमले की जांच अपराध शाखा के द्वारा की जा रही है. इटालिया ने कथित तौर पर कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव खत्म होने तक कुछ भी कर सकती है. 'चुनाव के बाद आप खून की एक-एक बूंद का बदला लेगी.' दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि इटालिया ने राजनीतिक रूप से सम्मानित लोगों को बदनाम किया और सोरथिया पर हमले के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लोगों को सूरत के कपोदरा पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा होने के लिए उकसाया था.बता दें कि 30 अगस्त को आप नेता मनोज सोरथिया पर गुजरात के सूरत में सिमंडा नाका के पास मारपीट की गई थी. हमले के दौरान मनोज सोरथिया के सिर में चोटें आई थी. काफी खून भी निकला था. इस पर आप ने घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था.

ये भी पढ़ें - केजरीवाल ने गुजरात भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा- BJP नहीं छोड़ें, वहीं रहकर AAP के लिए काम करें

सूरत: आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया (Gopal Italia) के खिलाफ भाजपा के सीआर पाटिल (CR Paatil) और राज्य के मंत्री हर्ष संघवी (state minister Harsh Sanghavi) को कथित रूप से बदनाम करने के आरोप में सूरत में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.इस संबंध में भाजपा कार्यकर्ता प्रताप छोड़वाड़िया की शिकायत पर उमरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दर्ज दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, इटालिया पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पाटिल और गृह राज्य मंत्री संघवी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है. बताया जाता है कि सोरथिया पर हमला होने के बाद इटालिया ने 31 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी. वीडियो में इटालिया ने कहा कि भाजपा के 100 'गुंडों' ने सोरथिया पर हमला किया था. हमले के दौरान उनके सिर में चोटें आई थीं, वहीं उन्हें इलाज के लिए उन्हें सूरत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मामले में उमरा थाने के निरीक्षक एएच राजपूत ने बताया कि हमले की जांच अपराध शाखा के द्वारा की जा रही है. इटालिया ने कथित तौर पर कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव खत्म होने तक कुछ भी कर सकती है. 'चुनाव के बाद आप खून की एक-एक बूंद का बदला लेगी.' दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि इटालिया ने राजनीतिक रूप से सम्मानित लोगों को बदनाम किया और सोरथिया पर हमले के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लोगों को सूरत के कपोदरा पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा होने के लिए उकसाया था.बता दें कि 30 अगस्त को आप नेता मनोज सोरथिया पर गुजरात के सूरत में सिमंडा नाका के पास मारपीट की गई थी. हमले के दौरान मनोज सोरथिया के सिर में चोटें आई थी. काफी खून भी निकला था. इस पर आप ने घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था.

ये भी पढ़ें - केजरीवाल ने गुजरात भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा- BJP नहीं छोड़ें, वहीं रहकर AAP के लिए काम करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.