मेरठ: जिले में मतदान के दौरान बृहस्पतिवार को सरधना विधानसभा क्षेत्र के सलावा मतदान केंद्र पर मारपीट और धमकी मामले में बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम (BJP Candidate Sangeet Som) पर एफआईआर दर्ज की गई है. मतदान केंद्र के एक पीठासीन अधिकारी ने मारपीट का गंभीर आरोप लगाया था. आरोप है कि संगीत सोम ने उन्हें धमकाया और थप्पड़ मारा. तहरीर पर पुलिस ने संगीत सोम और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक संगीत सोम जब सलावा मतदान केंद्र पहुंचे तो वहां कुछ लोगों के द्वारा मतदान प्रक्रिया धीमी होने की बात उनसे कही गई. जिसका विरोध संगीत सोम ने पीठासीन अधिकारी से किया था. आरोप ये भी है कि पीठासीन अधिकारी को ताव में आकर उन्होंने थप्पड़ मार दिया. दरअसल, इससे पहले भी स्थानीय लोगों ने मतदान प्रक्रिया सुस्त होने व पीठासीन अधिकारी की शिकायत संगीत सोम से की थी. इस घटना की सूचना पर संगीत सोम अपने कार्यकर्ताओं के साथ सलावा गांव मतदान केंद्र पहुंचे और विरोध किया.
वहीं, पीठासीन अधिकारी को विधायक द्वारा थप्पड़ मारने के मामले को लेकर पुलिस ने विधायक संगीत सोम के खिलाफ सरधना थाने में मुकदमा दर्ज कर लेने की बात स्वीकारी है. हालांकि इस मामले में अधिकारी कोई बयान नहीं देना चाहते हैं.
पढ़ेंः असदुद्दीन ओवैसी के हमलावरों को हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार
वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगे कि उन्होंने दलितों को वोट देने से रोका था. इतना ही नहीं विरोध करने पर उन्हें पीटा भी गया. जब ये बात अफसरों के कान तक पहुंची तो उन्होंने पूरे मामले में गंभीरता बरतते हुए हर माहौल को संभालने की कोशिश की.
पुलिस के मुताबिक सलावा गांव निवासी सुंदर ने बताया कि मेरठ सरधना विधानसभा सीट के सलावा गांव में दोपहर से गहमागहमी का माहौल था. वह सुबह वोट डालने जा रहा था तो बूथ के बाहर खड़े भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम के समर्थकों ने उसे रोक लिया. पर्ची और आधारकार्ड छीन लिया. विरोध करने पर उसके भाई नंदू की पिटाई कर दी. बिना वोट डाले उन्हें भगा दिया गया. दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले नंदू व प्रदीप वोट डालने जा रहे थे.