मेंगलुरु : हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक सवार को 500 रुपये जुर्माना नोटिस जारी करने के बजाय मेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक को नोटिस दे दिया. 29 नवंबर को एक कार मालिक को सह सवार के हेलमेट न पहनने पर 22 दिसंबर को नोटिस जारी किया गया था. जुर्माना भुगतान का नोटिस देखकर कार मालिक के होश उड़ गए. इसकी जांच की गई तो पता चला कि ऑटोमेशन सेंटर में कोई गड़बड़ी है. कार मालिक जब मंगलादेवी इलाके में था तो उसके बगल में दो बाइक सवार युवक गुजर रहे थे.
इनमें से एक ने हैलमेट नहीं पहना था. उस वाहन पर जुर्माना लगाने के बजाय कार के मालिक को जुर्माना नोटिस भेज दिया गया. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए मैंगलोर क्राइम एंड ट्रैफिक डिपार्टमेंट के डीसीपी दिनेश कुमार ने कहा कि कार चालकों को गलती से नोटिस भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इसके बदले बाइक सवारों पर जुर्माना लगाया जाएगा.
पढ़ें: हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर आतंकवादी आमिर खान की संपत्ति ध्वस्त की गई