ETV Bharat / bharat

मेंगलुरु में हेलमेट नहीं पहनने पर कार चालक पर जुर्माना

एक कार चालक चौंक गया जब उसे ट्रैफिक जुर्माना का नोटिस मिला, जिसमें कहा गया था कि उसके सह सवार ने हेलमेट नहीं पहना था. उन्हें 500 रुपये जुर्माना भरने को कहा गया. नोटिस 29 नवंबर को शहर के मंगलादेवी में हुए यातायात उल्लंघन के आधार पर दिया गया है. नोटिस कार चालक के पास 22 दिसंबर को पहुंचा।

car driver for not wearing a helmet
प्रतिकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 2:21 PM IST

मेंगलुरु : हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक सवार को 500 रुपये जुर्माना नोटिस जारी करने के बजाय मेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक को नोटिस दे दिया. 29 नवंबर को एक कार मालिक को सह सवार के हेलमेट न पहनने पर 22 दिसंबर को नोटिस जारी किया गया था. जुर्माना भुगतान का नोटिस देखकर कार मालिक के होश उड़ गए. इसकी जांच की गई तो पता चला कि ऑटोमेशन सेंटर में कोई गड़बड़ी है. कार मालिक जब मंगलादेवी इलाके में था तो उसके बगल में दो बाइक सवार युवक गुजर रहे थे.

car driver for not wearing a helmet
कार के ओनर को मिला चालान.

इनमें से एक ने हैलमेट नहीं पहना था. उस वाहन पर जुर्माना लगाने के बजाय कार के मालिक को जुर्माना नोटिस भेज दिया गया. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए मैंगलोर क्राइम एंड ट्रैफिक डिपार्टमेंट के डीसीपी दिनेश कुमार ने कहा कि कार चालकों को गलती से नोटिस भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इसके बदले बाइक सवारों पर जुर्माना लगाया जाएगा.

पढ़ें: हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर आतंकवादी आमिर खान की संपत्ति ध्वस्त की गई

पढ़ें: WHO ने चीन से कोरोना की स्थिति पर मांगी रिपोर्ट

मेंगलुरु : हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक सवार को 500 रुपये जुर्माना नोटिस जारी करने के बजाय मेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक को नोटिस दे दिया. 29 नवंबर को एक कार मालिक को सह सवार के हेलमेट न पहनने पर 22 दिसंबर को नोटिस जारी किया गया था. जुर्माना भुगतान का नोटिस देखकर कार मालिक के होश उड़ गए. इसकी जांच की गई तो पता चला कि ऑटोमेशन सेंटर में कोई गड़बड़ी है. कार मालिक जब मंगलादेवी इलाके में था तो उसके बगल में दो बाइक सवार युवक गुजर रहे थे.

car driver for not wearing a helmet
कार के ओनर को मिला चालान.

इनमें से एक ने हैलमेट नहीं पहना था. उस वाहन पर जुर्माना लगाने के बजाय कार के मालिक को जुर्माना नोटिस भेज दिया गया. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए मैंगलोर क्राइम एंड ट्रैफिक डिपार्टमेंट के डीसीपी दिनेश कुमार ने कहा कि कार चालकों को गलती से नोटिस भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इसके बदले बाइक सवारों पर जुर्माना लगाया जाएगा.

पढ़ें: हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर आतंकवादी आमिर खान की संपत्ति ध्वस्त की गई

पढ़ें: WHO ने चीन से कोरोना की स्थिति पर मांगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.