ETV Bharat / bharat

फिल्म 'द केरल स्टोरी' को राजनीतिक मुद्दा बनाया जाना तुष्टिकरण की राजनीति : वडक्कन - karnataka election

भाजपा ने फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर कहा है कि विपक्षी पार्टियों और कट्टरवादी संगठनों के नेता बिना फिल्म को देखे ही विवाद पैदा करने की कोशिश कर कर रहे हैं. इस संबंध में ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिता रत्ना ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्त टॉम वडक्कन (BJP National Spokesperson Tom Vadakkan) से विशेष बात की. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

BJP National Spokesperson Tom Vadakkan
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता टॉम वडक्कन
author img

By

Published : May 5, 2023, 5:59 PM IST

देखें वीडियो

नई दिल्ली : केरल में हो रहे लड़कियों के धर्मांतरण पर बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' शुक्रवार को रिलीज होते ही राजनीतिक सियासत गरमा गई है. विपक्षी पार्टियों और कट्टरवादी संगठनों के नेता इस फिल्म पर बैन लगाने की बात कह रहे हैं, वहीं सत्ताधारी पार्टी बीजेपी इस फिल्म पर अकारण विवाद करने का आरोप लगा रहे हैं. यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान 'द केरला स्टोरी' पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक आतंकी साजिश पर आधारित है. यह आतंकवाद की बदसूरत सच्चाई को दिखाती है और आतंकवादियों के डिजाइन को उजागर करती है. इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता टॉम वडक्कन (BJP National Spokesperson Tom Vadakkan) ने कहा कि इस फिल्म के आने से पहले ही विवाद पैदा किया गया. उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने पहले ही फिल्म से विवादित हिस्से को हटा दिया है और फिल्म को जाकर बिना देख ही इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया जाना तुष्टिकरण की राजनीति है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस फिल्म पर रिसर्च और काम पिछले सात सालों से चल रहा था और इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने काफी काम भी किया. उन्होंने कहा कि बिना फिल्म के आए और बिना देखे ही हंगामा शुरू कर दिया गया. हालांकि कुछ जगह से फिल्म को हटा भी दिया गया, क्या ये लोकतंत्र है. उन्होंने सवाल किया यदि ये फिल्म नहीं है तो फिर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री क्या थी जो उस पर हंगामा किया गया. भाजपा ने आरोप लगाया कि केरल में ईसाइयों के खिलाफ एक नाटक दिखाया जा रहा है, लेकिन इस पर ना तो कांग्रेस और ना ही मुख्यमंत्री ने कोई बयान दिया है.

वडक्कन ने आरोप लगाते हुए कहा कि केरल के मुख्यमंत्री के कार्यालय से गोल्ड तस्करी का केस जुड़ा हुआ है और स्कैंडल सामने भी आया है. लेकिन उससे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए राज्य सरकार और विपक्षी पार्टियां इस फिल्म को तूल दे रही हैं.

बीजेपी के प्रवक्ता का मानना है की ईसाई समुदाय भी इन बातों मान रहा कि न सिर्फ हिंदू लड़कियां बल्कि ईसाई लड़कियों का धर्मांतरण करके उन्हें आईएसआईएस में भर्ती किया जा रहा है. इस वजह से वो भी इसका विरोध कर रहे हैं, और ऐसा करने वाले लोग जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म पर विवाद कर इसे कर्नाटक चुनाव से जोड़ा जाना गलत है. उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि लड़कियों को फुसलाकर और धर्मांतरण करवाकर आईएसआईएस के पास भेजा जा रहा है और ये एक सच्चाई है.

ये भी पढ़ें - Karnataka Assembly Election: बेल्लारी में 'द केरला स्टोरी' पर बोले पीएम मोदी, कहा- फिल्म दिखाती है आतंकवाद की बदसूरत सच्चाई

देखें वीडियो

नई दिल्ली : केरल में हो रहे लड़कियों के धर्मांतरण पर बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' शुक्रवार को रिलीज होते ही राजनीतिक सियासत गरमा गई है. विपक्षी पार्टियों और कट्टरवादी संगठनों के नेता इस फिल्म पर बैन लगाने की बात कह रहे हैं, वहीं सत्ताधारी पार्टी बीजेपी इस फिल्म पर अकारण विवाद करने का आरोप लगा रहे हैं. यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान 'द केरला स्टोरी' पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक आतंकी साजिश पर आधारित है. यह आतंकवाद की बदसूरत सच्चाई को दिखाती है और आतंकवादियों के डिजाइन को उजागर करती है. इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता टॉम वडक्कन (BJP National Spokesperson Tom Vadakkan) ने कहा कि इस फिल्म के आने से पहले ही विवाद पैदा किया गया. उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने पहले ही फिल्म से विवादित हिस्से को हटा दिया है और फिल्म को जाकर बिना देख ही इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया जाना तुष्टिकरण की राजनीति है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस फिल्म पर रिसर्च और काम पिछले सात सालों से चल रहा था और इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने काफी काम भी किया. उन्होंने कहा कि बिना फिल्म के आए और बिना देखे ही हंगामा शुरू कर दिया गया. हालांकि कुछ जगह से फिल्म को हटा भी दिया गया, क्या ये लोकतंत्र है. उन्होंने सवाल किया यदि ये फिल्म नहीं है तो फिर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री क्या थी जो उस पर हंगामा किया गया. भाजपा ने आरोप लगाया कि केरल में ईसाइयों के खिलाफ एक नाटक दिखाया जा रहा है, लेकिन इस पर ना तो कांग्रेस और ना ही मुख्यमंत्री ने कोई बयान दिया है.

वडक्कन ने आरोप लगाते हुए कहा कि केरल के मुख्यमंत्री के कार्यालय से गोल्ड तस्करी का केस जुड़ा हुआ है और स्कैंडल सामने भी आया है. लेकिन उससे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए राज्य सरकार और विपक्षी पार्टियां इस फिल्म को तूल दे रही हैं.

बीजेपी के प्रवक्ता का मानना है की ईसाई समुदाय भी इन बातों मान रहा कि न सिर्फ हिंदू लड़कियां बल्कि ईसाई लड़कियों का धर्मांतरण करके उन्हें आईएसआईएस में भर्ती किया जा रहा है. इस वजह से वो भी इसका विरोध कर रहे हैं, और ऐसा करने वाले लोग जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म पर विवाद कर इसे कर्नाटक चुनाव से जोड़ा जाना गलत है. उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि लड़कियों को फुसलाकर और धर्मांतरण करवाकर आईएसआईएस के पास भेजा जा रहा है और ये एक सच्चाई है.

ये भी पढ़ें - Karnataka Assembly Election: बेल्लारी में 'द केरला स्टोरी' पर बोले पीएम मोदी, कहा- फिल्म दिखाती है आतंकवाद की बदसूरत सच्चाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.