राजनांदगांव: महाराष्ट्र के नागपुर में 70 लाख की चोरी हुई थी. उसके आरोपी को पुलिस ने राजनांदगांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी नरेश महिलांगे ने पहले नागपुर के करमतरा रिहायशी इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. फिर उसने एक कार की चोरी की. उसमें पांच सौ रुपये के बंडल के दो बोरे भरे.फिर वह राजनांदगांव आया. उसके बाद अपने घर उदयपुर जाकर उसने नोटो के बंडल को अपने घर में जमीन के अंदर गाड़ दिया. फिर चोरी की कार को उसने राजनांदगांव के एक पॉश इलाके में छोड़ दिया. चोरी की यह वारदात 22 मई के पहले की है.
नागपुर पुलिस ने 22 मई को की कार्रवाई: चोरी का खुलासा होने के बाद, नागपुर पुलिस ने जांच शुरू की और पूछताछ में पता चला कि आरोपी नरेश महिलांगे राजनांदगांव का रहने वाला है. पुलिस उसकी पतासाजी करते हुए राजनांदगांव के उदयपुर पहुंची. जब उसके घर पर दबिश दी गई तो उसके परिवार वाले मिले. आरोपी नहीं मिला. पिता से पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी के दो बोरी नोट होने की बात बताई. पुलिस ने घर में गड्डा खोदकर चोरी की रकम को बरामद किया. नागपुर पुलिस ने लोकल पुलिस के सहयोग से आरोपी के पिता अंकलहू महिलांगे को गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोरी के पैसों को भी बरामद कर लिया है. आरोपी नरेश महिलांगे ने चोरी की घटना को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया. महाराष्ट्र में चोरी की घटना में शातिर चोर ने लगभग 70 लाख 50 हजार रुपये कैश पार किए. इसके साथ ही घर पर खड़ी कार को भी आरोपी ने उड़ा लिया और उसी कार में पैसे लेकर वह अपने गांव उदयपुर पहुंचा.
गाड़ी लावारिस हालत में मली: पूरे मामले को अंजाम देने के बाद आरोपी ने चोरी की कार को राजनांदगांव के एक पॉश इलाके में छोड़ दिया. जिसे कोतवाली पुलिस ने लावारिस हालत में जब्त किया है. लावारिस कार से कोतवाली पुलिस ने 2 लाख रुपये और मोबाइल जब्त किया है. पुलिस ने इस केस में 70 लाख कैश बरामद किया है.
फिल्मी स्टाइल में हुई वारदात: आरोपी नरेश महिलांगे ने पूरी घटना को फिल्मी तरीके से अंजाम दिया. नागपुर में चोरी. फिर कैश लेकर बाई रोड नागपुर से चोरी की कार के जरिए राजनांदगांव पहुंचना. आरोपी कार को खुद चलाकर लेकर राजनांदगांव आया. इस दौरान किसी को भी इस बात की भनक नहीं लगी. लेकिन लगातार पतासाजी करने के बाद पुलिस जब आरोपी नरेश महिलांगे के यहां पहुंची तो उसकी सारी पोल पट्टी खुल गई.