आगरा : जिले के सदर बाजार इलाके के मैरिज होम में दलित समाज की बारात आई थी. बारात ठाकुरों के मोहल्ले से निकल रही थी. इस दौरान घोड़ी पर सवार दूल्हे को जातिसूचक शब्द बोले गए. दूल्हे के साथ मारपीट कर दी गई. इसके बाद ठाकुर समाज के लोगों ने बारातियों के साथ भी मारपीट कर दी. इसमें कई लोग घायल हो गए. घटना 4 मई की है. आठ मई को मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया.
थाना सदर बाजार में दर्ज एफआईआर के अनुसार 4 मई को सोहल्ला जाटव बस्ती निवासी गीता की बेटी अंजना की बारात क्षेत्र के राधाकृष्ण मैरिज होम में आई थी. धनौली से आई दलित समाज की यह बारात ठाकुर समाज की बस्ती से गुजर रही थी. इस दौरान ठाकुर समाज के लोग जुट गए. वे घोड़ी पर सवार दूल्हे को जातिसूचक शब्द कहने लगे. इसका विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी.
योगेश ठाकुर, राहुल, सोनू ठाकुर और कुणाल ठाकुर सहित अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से बारातियों की भी पिटाई कर दी. इससे दलित समाज के छोटू और पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद दूल्हा घोड़ी से उतर कर पैदल ही मैरिज होम पंहुचा. दूल्हे पक्ष के लोगों का आरोप है कि इसके बाद मैरिज होम की लाइट भी कई बार काट दी गई. बहुत मुश्किल से शादी हो पाई.
मामले की शिकायत नजदीकी पुलिस से की गई. इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह से शिकायत की गई. इसके बाद चार नामजद और अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. मामलें में एसीपी सदर बाजार अर्चना सिंह का कहना है कि एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस घायलों का मेडिकल करा रही हैं.आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : आगरा में भौंकने पर पीट-पीटकर कुत्ते को मार डाला, घटना सीसीटीवी में कैद, पांच पर मुकदमा