गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में कोविड-19 वैक्सीन लेने के दौरान जमकर हंगामा हो गया. देखते ही देखते लोगों में मारपीट शुरू हो गयी. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर मारपीट का यह वीडियो गोपालगंज में उचकागांव प्रखंड के इटवा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का है.
बता दें कि गोपालगंज जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने गोपालगंज में कोविड-19 का वैक्सीनेशन कैंप लगाया था. उचकागांव प्रखंड के इटवा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर कोविड-19 का वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था. सुबह से ही लोग वैक्सीन लेने के लिए कतार में खड़े थे. इसी दौरान वैक्सीनेशन में विलंब होने लगा. जल्दी से अपनी बारी आने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. दो पक्षों के इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे लोग एक दूसरे पर लात-घूसे बरसा रहे हैं. जबकि कुछ लोग इस मारपीट को खत्म करने के जुगाड़ में लगे हैं.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सेंटर पर लोगों की एक अच्छी खासी तादाद है. सभी लोग वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे थे. हैरानी की बात है कि वैक्सीनेशन में लिए लोग यहां आए जरूर हैं, लेकिन यहां पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया और न ही लोगों ने मास्क पहना.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें- Video: बिहार में वैक्सीनेशन सेंटर पर महिलाओं का झोट्टम-झोट्टी तो देख लीजिए, पुलिस के छूटे पसीने