नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सोमवार को बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यकर्ताओं का टिकट एक नेता के कहने पर काट दिया गया. जिस दौरान हंगामा हुआ, ठीक उसी समय उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी गाजियाबाद में थे. वह बीजेपी के मेयर प्रत्याशी के नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने साथ गए थे. बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच लात घूंसे भी चले और एक दूसरे को थप्पड़ भी मारा.
नामांकन से ठीक पहले हंगामा: मामला गाजियाबाद में आरडीसी पेट्रोल पंप के निकट बीजेपी के एक स्थानीय कार्यालय का है. यह बीजेपी के एक विधायक का कार्यालय भी है, जहां कार्यकर्ता एकजुट हुए थे. यहां से थोड़ी ही दूरी पर जिला मुख्यालय में नामांकन प्रक्रिया चल रही थी, जिसमें उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी पहुंचे थे. बताया जा रहा है बीजेपी की मेयर कैंडिडेट सुनीता दयाल यहां से रवाना हुई. उसी दौरान कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया और खोड़ा की नगर पालिका चेयर पर्सन रीना भाटी पर आरोप लगाने लगे कि उन्होंने पार्षद पद के लिए कुछ कार्यकर्ताओं का टिकट कटवा कर अपने लोगों को टिकट दिलवाया है.
जिस दौरान हंगामा हुआ उस दौरान कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता भी कार्यालय में थे. साहिबाबाद के बीजेपी विधायक सुनील शर्मा भी वहीं बैठे थे. इन्हीं सबके सामने कार्यकर्ता आपस में मारपीट करने लगे. एक दूसरे को लात घूंसे और थप्पड़ भी मारने लगे, जिससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा हैं. कार्यकर्ताओं का आरोप है तानाशाही चल रही है. एक कार्यकर्ता ने कहा कि लेनदेन सभी चीजों का हो रहा है और मिलीभगत के चलते टिकट दिलवाया जा रहा है.
बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दयाल ने किया नामांकन: हालांकि, इस हंगामे से बेखबर बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दयाल ने महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है हमारी अभूतपूर्व जीत होगी. बड़ी संख्या में भाजपा के पार्षद जीतेंगे और पार्टी मजबूती के साथ काम करेगी.
नामांकन स्थल पर क्यों नहीं आए उपमुख्यमंत्री: हालांकि, सुनीता दयाल से पूछा गया कि पार्टी के दफ्तर में जमकर हंगामा और लात घूंसे चले, तो उन्होंने कहा कि खोड़ा मेरा क्षेत्र नहीं है और ऐसा क्यों हुआ मुझे नहीं पता. उनसे पूछा गया कि उपमुख्यमंत्री नामांकन स्थल तक क्यों नहीं आए तो उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री को आगे जाना था इसलिए वह नामांकन स्थल पर नहीं आए.
क्या बोले उपमुख्यमंत्री? : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ऐसा प्रत्याशी खड़ा किया है जो सबके हितों की चिंता करता है. हम गाजियाबाद नगर निगम को विकास की तरफ लेकर जा रहे हैं. नगर निगम में बीजेपी को लेकर आएं और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं, जिससे विकास हो पाए.