अहमदाबादः गुजरात के सूरत में आग लगने की घटना सामने आई है. ये आग यहां के आयुष अस्पताल में रविवार देर रात लगी थी. इस आगजनी में चार लोगों की मौत होने की खबर है.
जानकारी के मुताबिक, देर रात को अस्पताल की पांचवीं मंजिल के एक वार्ड से धुआं निकलते देखा गया था. धुआं देख आग फैलने की आशंका से तुरंत अग्निशमन को खबर दी गई. अग्निशमक गाड़ियों के पहुंचने तक वार्ड में आग फैल गई थी.
पढ़ेंः लिक्विड ऑक्सीजन के गैर चिकित्सकीय उपयोग पर लगी रोक
हालांकि, अग्निशमक गाड़ियों ने आग बुझा दी, लेकिन घटनास्थल पर चार लोगों की मौत हो चुकी थी.
वहीं, इस आग से अग्निशमक कर्मचारियों ने 12 कोरोना मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से सभी मरीजों को स्मिमेर और सूरत सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कराया गया है. अग्निशमक कर्मचारी के मुताबिक ये आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी.