छत्रपति संभाजीनगर : जिले के चिकलथाना इलाके में नशे में धुत एक पिता के द्वारा अपने दो बच्चों को कुएं में फेंक देने की घटना सामने आई है. वहीं हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. घटना शनिवार की बताई गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि नशे के आदी व्यक्ति ने नशे की गोलियां खाने के बाद राजू प्रकाश भोसले ने अपने दो बेटों आठ वर्षीय शंभू और चार वर्षीय श्रेयस को कुएं में फेंक दिया. वहीं शोर सुनकर घटना की जानकारी मिलने पर पास में ही रहने वाला अनिरुद्ध दहीहंडे भी घटनास्थल पर पहुंचा और उसने बच्चों को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. इस दौरान वह शंभू को बचाने में सफल रहा, लेकिन श्रेयस की पानी में डूब जाने से मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही एमआईडीसी सिडको पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने 35 वर्षीय आरोपी राजू प्रकाश भोसले को गिरफ्तार करने के साथ जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी राजू भोसले शराबी है, इस वजह से उसकी घर में कई बार कहासुनी होती रहती थी. वहीं कुछ महीने पहले आरोपी से झगड़ा होने के बाद उसकी पत्नी अपने नांदेड़ स्थित अपने घर चली गई थी. प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि आरोपी राजू पिछले सप्ताह अपने बच्चों को लेकर ही शहर आया था. फिलहाल घटना के बाद पुलिस की टीम गंभीरता से मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से आरोपी के मोहल्ले में मातम गमगीन है.
ये भी पढ़ें - Mother Held for killing Daughter : सूरत में मां की पिटाई से दिव्यांग बच्ची की मौत, गिरफ्तार