ETV Bharat / bharat

पिता ने नवजात को एक लाख रुपये में बेचा, मेडिकल कॉलेज में बच्चा चोरी होने के शोर से खुली पोल

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला की डिलीवरी होते ही बच्चे के पिता ने उसको बेच दिया. मेडिकल कॉलेज में बच्चा चोरी का हल्ला होने पर आरोपी की पोल खुली. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 1:04 PM IST

मेरठ: एक महिला की डिलीवरी होते ही पिता ने बच्चे का सौदा कर दिया. मेडिकल कॉलेज में बच्चा चोरी का हल्ला होने पर आरोपी की पोल खुल गई. उसके पास से 82000 रुपये बरामद हुए. जानकारों की मानें तो डिलीवरी से पहले ही ऑन डिमांड सौदा हो चुका था. बस महिला के प्रसव के बाद बच्चे को देकर रकम ले ली गई. यह सनसनीखेज मामला मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज का है.

लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में सोमवार को महिला को भर्ती कराया गया. देर रात महिला का प्रसव हुआ. इसके कुछ घंटे बाद ही पिता ने बच्चे को ले जाकर एक दंपति को सौंप दिया. इसके एवज में 100000 रुपये की रकम भी ली गई. रकम लेते ही कुछ पैसे आरोपी ने खर्च कर दिए. लेकिन, इस दौरान मेडिकल कॉलेज में बच्चा चोरी का हल्ला मच गया. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: किशोरी से दुष्कर्म कर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, 5 महीने बाद घर लौटकर बताई आपबीती

पुलिस ने पूछताछ की तो बच्चा बेचने वाले पिता की हकीकत सामने आ गई. उसके पास से 82000 रुपये बरामद हुए. वहीं, बच्चे की मां की मानें तो पहले ही ऑन डिमांड सौदा हो चुका था. शर्त के मुताबिक, अगर बेटा हुआ तो बच्चा 100000 रुपये के एवज में देना होगा. इस सौदे में पिता के साथ उसकी मां की भी सहमति थी. प्रसव के बाद बच्चे को देना था. बच्चे की मां के मुताबिक, सब काम हो गया. लेकिन, जब मेडिकल कॉलेज में बच्चा चोरी का हल्ला मच गया तो पोल खुल गई. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. लेकिन, पुलिस भी कंफ्यूज है कि इस मामले को आपराधिक धाराओं में कैसे दर्ज किया जाए. जहां दोनों ही पक्ष सहमत हैं. फिलहाल, इस मामले में पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है.

मेरठ: एक महिला की डिलीवरी होते ही पिता ने बच्चे का सौदा कर दिया. मेडिकल कॉलेज में बच्चा चोरी का हल्ला होने पर आरोपी की पोल खुल गई. उसके पास से 82000 रुपये बरामद हुए. जानकारों की मानें तो डिलीवरी से पहले ही ऑन डिमांड सौदा हो चुका था. बस महिला के प्रसव के बाद बच्चे को देकर रकम ले ली गई. यह सनसनीखेज मामला मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज का है.

लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में सोमवार को महिला को भर्ती कराया गया. देर रात महिला का प्रसव हुआ. इसके कुछ घंटे बाद ही पिता ने बच्चे को ले जाकर एक दंपति को सौंप दिया. इसके एवज में 100000 रुपये की रकम भी ली गई. रकम लेते ही कुछ पैसे आरोपी ने खर्च कर दिए. लेकिन, इस दौरान मेडिकल कॉलेज में बच्चा चोरी का हल्ला मच गया. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: किशोरी से दुष्कर्म कर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, 5 महीने बाद घर लौटकर बताई आपबीती

पुलिस ने पूछताछ की तो बच्चा बेचने वाले पिता की हकीकत सामने आ गई. उसके पास से 82000 रुपये बरामद हुए. वहीं, बच्चे की मां की मानें तो पहले ही ऑन डिमांड सौदा हो चुका था. शर्त के मुताबिक, अगर बेटा हुआ तो बच्चा 100000 रुपये के एवज में देना होगा. इस सौदे में पिता के साथ उसकी मां की भी सहमति थी. प्रसव के बाद बच्चे को देना था. बच्चे की मां के मुताबिक, सब काम हो गया. लेकिन, जब मेडिकल कॉलेज में बच्चा चोरी का हल्ला मच गया तो पोल खुल गई. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. लेकिन, पुलिस भी कंफ्यूज है कि इस मामले को आपराधिक धाराओं में कैसे दर्ज किया जाए. जहां दोनों ही पक्ष सहमत हैं. फिलहाल, इस मामले में पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.