बदायूं: यह सच है कि इश्क एक एहसास है और किसी को भी किसी से हो सकता है. लेकिन बदायूं में ऐसा दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसमें प्यार भले ही जीत गया हो, लेकिन रिश्ते तार-तार हो गए. क्योंकि ससुर और बहू के बीच प्यार इतना गहरा हुआ कि सभी मर्यादाओं की सीमा को लांघ गया. इससे भी बड़ी हैरानी की बात यह है कि दोनों से एक बच्चा भी हो गया और महिला के पति को मालूम ही नहीं कि उसके पिता और उसके बीच रिश्ता ऐसा उलझ चुका है कि अपनी ही पत्नी का वह बेटा बन गया है. बेटा इसलिए, क्योंकि दोनों ने वर्ष 2017 में शादी (कोर्ट मैरिज) कर ली थी.
इधर, परेशान पति (सुमित) अपनी पत्नी और पिता की तलाश में दिनरात एक करता रहा. इनकी तलाश में चार साल गुजर गए, लेकिन कोई पता नहीं चला. अंत में थक-हारकर सुमित ने सूचना का अधिकार (RTI) का सहारा लिया. आरटीआई में क्षेत्रिय बिसौली थाने से जो जवाब आया, उसे जानकर सुमित ही नहीं, पूरा दबथरा गांव सन्न रह गया. ससुर और बहू अब पति-पत्नी बन चुके थे.
इश्क और अमर्यादित रिश्तों का यह मामला बदायूं का है. बेटे की शादी के 6 माह बाद ही 48 वर्षीय ससुर और बहू की आंखें एक दूसरे से लड़ गईं. कानूनी कोर्ट मैरिज अब कानूनी पेंच में ही फंस गया है. सुमित ने अपने पिता और पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दी है और पुलिस ने आरोपी पिता (देवानंद) को गिरफ्तार कर लिया है. अब फैसला अदालत को करना है कि महिला अपने उस पति के साथ रहेगी, जिसके साथ उसने सामाजिक रूप से वर्ष 2016 में सात फेरे लिए थे या उसके साथ जिसे कोर्ट मैरिज के रूप में कानूनी मान्यता मिल चुकी है.
2016 में हुई थी शादी
युवक ने बिसौली कोतवाली में तहरीर दी कि उसकी शादी 2016 में वजीरगंज क्षेत्र की एक युवती से हुई थी. साल भर पति-पत्नी साथ रहे. अगले साल उसका पिता उसकी पत्नी को लेकर गायब हो गया, तब से वह दोनों को तलाश रहा था. हाल ही में उसे पता लगा कि दोनों चंदौसी में रह रहे हैं.
युवक की तहरीर पर पुलिस उसके पिता व पत्नी को लेकर आई. उसके पिता को हवालात में बंद किया, तो महिला बिफर पड़ी. उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से ससुर के साथ गई थी. उसी वक्त दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली, जिसके प्रमाण उसके पास हैं. उसका दो साल का बेटा भी है और वह दोनों अपनी जिंदगी में खुश हैं. मीडिया से बात करते वक्त महिला ने स्वीकार किया कि शादी के वक्त पति की उम्र उससे कम थी और उसे लगता है कि तब वह नाबालिग था. शादी के कुछ दिन बाद ही उसके ससुर से संबंध हो गए और तभी उन्होंने साथ रहने का फैसला कर लिया. गांव में शादी करके साथ रहते तो काफी फजीहत होती, इसलिए चंदौसी चले गए.
महिला ने बताई अपने मन की बात
महिला ने दलील दी कि 2016 में मेरी शादी कोतवाली बिसौली थाना क्षेत्र में हुई थी. शादी के 6 माह बाद ही पति मारपीट करने लगा और जमकर शराब पीने लगा. वहीं पति ने संबंध बनाने भी बंद कर दिए थे.
तहरीर के आधार पर की जा रही जांच
मामले में सीओ विनय कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर जांच में पूछताछ के लिए महिला व उसके ससुर को बुलाया गया था. महिला के बयान व अन्य बिंदुओं पर पड़ताल के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.