त्रिशूर : केरल के त्रिशूर जिले में एक कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात के बाद वह इस मामले को दबाने की पूरी कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती से जांच के दौरान पूरा मामला सामने आ गया. फिर पुलिस ने कानून की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार पिता और सौतेली मां के प्रति रंजिश थी. हत्या खाने में जहर मिलाकर की गई है. त्रिशूर के मूल निवासी शशिंद्रन की मौत रविवार (02.04.23) को हो गई. उसके बेटे मयूरनाथन (25) को गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या कढ़ी में जहर मिलाकर की गई थी. ताकि इस वारदात को हत्या से ना जोड़ा जा सके. बेटे ने पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए पूरी कोशिश की थी. जहरीला पदार्थ ऑनलाइन खरीदा गया. गिरफ्तार मयूरनाथन आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं. संपत्ति विवाद के चलते वह अपने पिता और सौतेली मां से रंजिश रखता था. रविवार (02.04.23) को सुबह खाना खाने के बाद उल्टी होने से शशिंद्रन की मौत हो गई. पहले तो पुलिस को फूड पॉइजनिंग की आशंका हुई. लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो सच्चाई सामने आ गई. सौतेली मां और दो नौकरों का इलाज चल रहा है. संदेह के बाद लगातार पूछताछ के दौरान उनके बेटे मयूरनाथन ने अपराध कबूल कर लिया. पुलिस अब इस पूरे मामले में यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस वारदात में किसी अन्य व्यक्ति का हाथ तो नहीं है.
ये भी पढ़ें- Train set on fire: ट्रेन में आगजनी की घटना की जांच के लिए केरल सीएम ने एसआईटी गठित की
बता दें कि इससे पहले 30 मार्च को केरल के त्रिशूर जिले के मुप्लियम इलाके में प्रवासी श्रमिकों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई. इस दौरान एक मासूम की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार असम का प्रवासी मजदूर था. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस तफ्तीश शुरू की गई. बच्चे का नाम नजीरुल इस्लाम बताया गया. इस झड़प में नजीरूल इस्लाम की मां नजीमा कट्टू और एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद शक होने पर पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार को लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान जमाल हुसैन के रूप में हुई है.