ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन इफेक्ट: कर्नाटक में बेटियों की शादी के लिए पिता बना पुजारी - कर्नाटक में बेटियों की शादी के लिए पिता बना पुजारी

देशभर में लॉकडाउन के चलते सभी गतिविधियों पर पाबंदी है, जिसके चलते शादी समाारोह में लोगों की संख्या सीमित कर दी गई है. इस बीच रायचूर के सिंधनूरू तालुक में एक शादी के दौरान पिता ने पंडित बन अपनी दोनो बेटियों का विवाह संपन्न करवाया.

लॉकडाउन इफेक्ट
लॉकडाउन इफेक्ट
author img

By

Published : May 24, 2021, 11:55 AM IST

रायचूर (कर्नाटक) : देशभर में कई लोगों को कोरोना काल में कुछ बुरे तो कुछ अच्छे अनुभव हुए हैं. ऐसा ही एक अच्छा अनुभव कर्नाटक के एक पिता को मिला, जिन्होंने अपनी बेटियों के कन्यादान के साथ ही उनका विवाह खुद पंडित बनकर संपन्न कराया.

पंडित बन पिता ने संपन्न कराया बेटियों का विवाह

दरअसल, देशभर में लॉकडाउन के चलते सभी गतिविधियों पर पाबंदी है. इस बीच कोई धार्मिक काम या फिर शादी समारोह का आयोजन कर रहे लोग चीजों को आसान बनाने के लिए कई तरह के तरीकों को अजमा रहे हैं. ऐसा ही एक उदाहरण कर्नाटक के रायचूर (Raichur) में देखने को मिला.

पढ़ें- जन्मदिन विशेष: प्रतिबद्धता और कठोर अनुशासन की मिसाल है बछेंद्री पाल का जीवन

रायचूर (Raichur) के सिंधनूरू तालुक (Sindhanooru taluk) में लॉकडाउन के चलते पंडित का आना नामुमकिन था, जिसके चलते पिता ने खुद ही पंडित बनकर अपनी दोनों बेटियों की शादी संपन्न कराई.

रायचूर (कर्नाटक) : देशभर में कई लोगों को कोरोना काल में कुछ बुरे तो कुछ अच्छे अनुभव हुए हैं. ऐसा ही एक अच्छा अनुभव कर्नाटक के एक पिता को मिला, जिन्होंने अपनी बेटियों के कन्यादान के साथ ही उनका विवाह खुद पंडित बनकर संपन्न कराया.

पंडित बन पिता ने संपन्न कराया बेटियों का विवाह

दरअसल, देशभर में लॉकडाउन के चलते सभी गतिविधियों पर पाबंदी है. इस बीच कोई धार्मिक काम या फिर शादी समारोह का आयोजन कर रहे लोग चीजों को आसान बनाने के लिए कई तरह के तरीकों को अजमा रहे हैं. ऐसा ही एक उदाहरण कर्नाटक के रायचूर (Raichur) में देखने को मिला.

पढ़ें- जन्मदिन विशेष: प्रतिबद्धता और कठोर अनुशासन की मिसाल है बछेंद्री पाल का जीवन

रायचूर (Raichur) के सिंधनूरू तालुक (Sindhanooru taluk) में लॉकडाउन के चलते पंडित का आना नामुमकिन था, जिसके चलते पिता ने खुद ही पंडित बनकर अपनी दोनों बेटियों की शादी संपन्न कराई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.