बेंगलुरु : जहां एक तरफ आज पूरे देश में फादर डे मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर एक दिल देहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां पिता से नाराज एक बेटी ने आत्महत्या कर ली और जब यह सूचना उसके पिता को मिली, उनकी दिल का दौरा पड़ने (heart attack) से मौत हो गई.
घटना कर्नाटक के मांड्या (Mandya ) जिले की है, जहां कॉलेज में प्रवेश को लेकर बेटी का पिता से झगड़ा हो गया. इसके बाद बेटी ने गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली. बेटी की मौत की जानकारी होने पर पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. यह दिल दहला देने वाली घटना मांड्या जिले के मल्लावल्ली तालुक गांव (village of Mallavalli Taluk) की है.
बताया जा रहा है कि बांधव्या (Bandhavya) कॉलेज में दाखिला लेने के कारण अपने पिता से नाराज थी, जिसके चलते उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें - FATHER'S DAY पर अपने पिता को दें सकते हैं ये यादगार गिफ्ट्स
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर लिया.