ETV Bharat / bharat

Medical Student Murdered: पिता और भाई ने की मेडिकल छात्रा की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार - महाराष्ट्र की खबरें

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक युवती की बेरहमी से हत्या कर उसका शव जलाने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि युवती की हत्या करने वाला उसका पिता, भाई और तीन अन्य पुरुष रिश्तेदार हैं.

father and brother killed medical student
पिता और भाई ने की मेडिकल छात्रा की हत्या
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 4:04 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में पिता, भाई और तीन अन्य पुरुष रिश्तेदारों द्वारा प्रेम प्रसंग में 22 वर्षीय मेडिकल छात्रा की कथित तौर पर हत्या करने के बाद शव को जलाने का मामला सामने आया है. इस मामले की जानकारी एक पुलिस अधिकारी द्वारा प्राप्त हुई है. अधिकारी ने बताया कि मंबई से 600 किलोमीटर दूर लिम्बगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पिम्परी महिपाल गांव में 22 जनवरी को यह घटना सामने आई थी. लेकिन पुलिस ने शुक्रवार को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने सुभांगी जोगदंड की गला दबाकर हत्या की और सबूत मिटाने के लिए उसके शव को जलाकर अवशेषों को नाले में बहा दिया. अधिकारी ने बताया कि पीड़िता होम्योपैथी मेडिसिन एवं सर्जरी विषय के स्नातक पाठ्यक्रम में तीसरे वर्ष की छात्रा थी और उसकी शादी तय कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि लड़की ने परिवार को बताया कि वह उस लड़के से शादी नहीं करना चाहती, क्योंकि वह गांव के ही एक अन्य युवक से प्रेम करती है.

पढ़ें: Duo Cheat Bengaluru Businessman : जीएसटी के नाम पर निजी कंपनी से 96 करोड़ की धोखाधड़ी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

उन्होंने बताया कि शादी टूटने से पीड़िता का परिवार हताश हो गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती के पिता, भाई, चाचा और चचेरे भाई 22 जनवरी की रात को उसे खेत पर ले गए थे और वहीं उन्होंने कथित तौर पर युवती की हत्या करने के बाद सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि आरोपियों को भारतीय दंड विधान की धारा-302 (हत्या) सहित सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में पिता, भाई और तीन अन्य पुरुष रिश्तेदारों द्वारा प्रेम प्रसंग में 22 वर्षीय मेडिकल छात्रा की कथित तौर पर हत्या करने के बाद शव को जलाने का मामला सामने आया है. इस मामले की जानकारी एक पुलिस अधिकारी द्वारा प्राप्त हुई है. अधिकारी ने बताया कि मंबई से 600 किलोमीटर दूर लिम्बगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पिम्परी महिपाल गांव में 22 जनवरी को यह घटना सामने आई थी. लेकिन पुलिस ने शुक्रवार को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने सुभांगी जोगदंड की गला दबाकर हत्या की और सबूत मिटाने के लिए उसके शव को जलाकर अवशेषों को नाले में बहा दिया. अधिकारी ने बताया कि पीड़िता होम्योपैथी मेडिसिन एवं सर्जरी विषय के स्नातक पाठ्यक्रम में तीसरे वर्ष की छात्रा थी और उसकी शादी तय कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि लड़की ने परिवार को बताया कि वह उस लड़के से शादी नहीं करना चाहती, क्योंकि वह गांव के ही एक अन्य युवक से प्रेम करती है.

पढ़ें: Duo Cheat Bengaluru Businessman : जीएसटी के नाम पर निजी कंपनी से 96 करोड़ की धोखाधड़ी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

उन्होंने बताया कि शादी टूटने से पीड़िता का परिवार हताश हो गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती के पिता, भाई, चाचा और चचेरे भाई 22 जनवरी की रात को उसे खेत पर ले गए थे और वहीं उन्होंने कथित तौर पर युवती की हत्या करने के बाद सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि आरोपियों को भारतीय दंड विधान की धारा-302 (हत्या) सहित सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.