चंडीगढ़ : यमुनानगर के मॉडल टाउन में देर रात एक फास्ट फूड की ट्रॉली में आग लग गई. आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और थोड़ी ही देर बाद धमाके के साथ सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटते ही फूड ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए.
फूड ट्रॉली में लगे फ्लेक्स से फैली आग
इस ट्रॉली के फ्रेम को फ्लेक्स से कवर किया हुआ था. इसके ऊपर लोगों के बैठने की जगह बनाई गई थी, जिसके अंदर भी फ्लेक्स लगाई गई थी, अंदर ही किचन बनाई हुई थी. बताया जा रहा है कि किचन से फ्लेक्स पर आग लगी जिससे सिलेंडर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते फास्ट फूड की ट्रॉली में आग फैल गई. फूड ट्रॉली में काम करने वाले युवक ने बताया कि सिलेंडर लीक होने की वजह से यह हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे के घर पर हमला
दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दो गाड़ियों ने इस आग पर काबू पाया. दमकल विभाग अधिकारी ने बताया की फूड ट्रॉली से लगी आग ऊपर के पेड़ों तक पहुंच गई थी, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि इस किसी शख्स को नुकसान नहीं पहुंचा, हालांकि फूड ट्रॉली जल कर बुरी तरह राख हो गई.