श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) में भाग लेंगे. इस बात का खुलासा खुद फारूक अब्दुल्ला ने आज राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ हुई बैठक में किया.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जैसे ही भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी, वह राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. फारूक अब्दुल्ला ने आज जम्मू में कई धर्मनिरपेक्ष नेताओं से मुलाकात की और उन्हें बताया कि धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक विचारों वाले राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों को जम्मू-कश्मीर और देश में भाइयों के बीच की जा रही नफरत और विभाजन की राजनीति के खिलाफ एकजुट होना चाहिए. सभी को मिलकर एकता और समानता का संदेश देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का संदेश एकता और धर्मनिरपेक्ष राजनीति भी है, इसलिए ऐसी सोच वाले लोगों को इसमें भाग लेना चाहिए. फारूक अब्दुल्ला पिछले कुछ महीनों से जम्मू-कश्मीर में काफी सक्रिय हैं. वह भाजपा सरकार और उसकी राजनीतिक विचारधारा के बारे में बयानबाजी करते रहे हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीन महीने पहले कन्याकुमारी से 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू की है, जो देश के अधिकांश राज्यों से होते हुए जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी.
पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला को उम्मीद, पीएम मोदी खत्म करवा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध