मोहाली: संयुक्त किसान मोर्चो का चंडीगढ़ बार्डर पर धरना दूसरे दिन भी लगातार जारी है. किसानों की तरफ से अपनी आगे वाली रणनीति को ले कर मीटिंग की गई. मिली जानकारी मुताबिक किसानों की तरफ से मोहाली के गुरुद्वारा के आम साहब में मीटिंग की गई.
12 बजे किसानों की सीएम के साथ मीटिंग: बता दें कि किसान नेता हरिंदर सिंह लखोवाल का कहना है कि उन्हें सीएम भगवंत मान ने उनसे मिलने का न्यौता दिया है. सीएम मान ने उन्हें दोपहर 12 बजे बैठक के लिए बुलाया है. ज्ञात हो कि किसानों ने कल चेतावनी दी थी कि अगर सीएम मान के साथ उनकी बैठक नहीं हुई तो उनकी अगली रणनीति चंडीगढ़ की ओर बढ़ने की होगी.
स्थायी धरने के लिए पूरी तरह तैयार : पता चला है कि किसानों ने कल कहा था कि उन्होंने अपने स्थायी धरने की तैयारी पूरी कर ली है. मांगें पूरी होने तक वे धरना जारी रखेंगे.
जारी रहेगा शांतिपूर्ण धरना: वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह दलवाल ने कहा कि किसान आगे बढ़ते रहेंगे. उन्हें प्रशासन द्वारा रोके जाने के बाद भी वे अपना शांतिपूर्ण धरना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हें प्रशासन से बात करने के लिए कह रही थी लेकिन वह नहीं माने. उन्होंने कहा कि किसान इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे.
कैबिनेट मीटिंग आज: एक तरफ जहां किसानों का धरना जारी है तो वहीं, दूसरी तरफ आज पंजाब कैबिनेट की बैठक होगी. इस बीच कई अहम फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद है. बताया गया कि धान की सीधी बुवाई के लिए किसानों को एक लाख रुपये की स्वीकृति मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- पंजाब : किसान चंडीगढ़-मोहाली सीमा के पास धरने पर बैठे, सीएम ने कही ये बात
किसानों की मांगें: किसान अपनी विभिन्न मांगों के विरोध में प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि किसान किसानों की कर्जमाफी, वारंट को बंद करने और कर्ज के कारण किसानों की कुर्की, बैंकों द्वारा किसानों के खिलाफ 22,000 मामले वापस लेने, गन्ना फसल बकाया का भुगतान 35 रुपये की वृद्धि के साथ करने आदि की मांग कर रहे हैं. बीबीएमबी में पंजाब का प्रतिनिधित्व बहाल किया जाना चाहिए. ये किसानों की मांगें हैं. इसके अलावा किसानों द्वारा धान की बुवाई 10 जून से शुरू हो, गेहूं की कम उपज पर 500 रुपये का बोनस, चिप मीटर लगाने का निर्णय रद्द किया जाए, मक्का और मकई के एमएसपी पर खरीद अधिसूचना जारी की जाए और साथ ही बासमती के भाव 4500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मांग की जा रही है.