ETV Bharat / bharat

हरियाणा सीएम का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज, कई घायल - हरियाणा में किसानों का विरोध प्रदर्शन

हरियाणा के करनाल में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया. करनाल में किसानों ने सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम का विरोध किया. जिससे वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इस दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई किसानों के घायल होने की खबर है.

सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम पर बवाल, पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज, कई घायल
सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम पर बवाल, पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज, कई घायल
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 2:06 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 10:30 PM IST

करनाल : कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शनिवार को हरियाणा के करनाल में सीएम सीएम मनोहर लाल का विरोध किया. सीएम खट्टर यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें किसानों के विरोध का सामने करना पड़ा.

सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम पर बवाल, पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज, कई घायल

दरअसल, करनाल में शनिवार को भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक होनी थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का काफिला जब करनाल के घरौंडा में टोल प्लाजा पर पहुंचा तो किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज किया.

इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा पुलिस वालों को ये कह रहे हैं कि कोई भी किसान अगर बैरिकेडिंग से आगे आए तो उसका सिर फोड़ देना.

करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा का वीडियो

हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे : सीएम
पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज की घटना पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकारी कामकाज में बाधा डालना लोकतंत्र के खिलाफ है. अगर किसान विरोध करना चाहते थे, तो उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से करना चाहिए था. अगर वे नेशनल हाईवे जाम करते हैं और पुलिस पर पथराव करते हैं, तो पुलिस भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाएगी. हम इस मामले को देखेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लाठीचार्ज में घायल एक किसान की तस्वीर शेयर कर भाजपा को किसान विरोधी बताया. राहुल ने लिखा, 'फिर खून बहाया है किसान का, शर्म से सर झुकाया हिंदुस्तान का!'

किसानों ने किया हरियाणा जाम का आह्वान
वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद गुस्साए किसानों ने हरियाणा जाम करने का आह्वान कर दिया. जिसके बाद शहर-शहर किसान सड़कों पर आ गए. करनाल लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, जींद, रोहतक, अंबाला, करनाल, पानीपत, सोनीपत समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में हाईवे और टोल जाम कर दिए हैं.

किसानों ने किया हरियाणा जाम का आह्वान

पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर किसानों में भारी रोष है. हिसार में किसानों ने चारों तरफ से रोड जाम कर दिया है. दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब जाने वाले सभी नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है. रामायण टॉल और सुरेवाला चौक पर भारी संख्या में किसान सड़क पर बैठ गए है.

किसान लगातार पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. किसान करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज करने की कड़ी निंदा कर रहे हैं. किसान नेता विकास सीसर ने वीडियो जारी कर सभी किसानों को सड़कों पर आने का आह्वान किया है. हिसार के चारों टोल बंद कर दिए गए हैं. किसान नेताओं का कहना है कि आगामी कॉल तक सब सड़कें जाम रहेंगी.

चढूनी ने सरकार को दी चेतावनी
वहीं, इस हंगामे के बाद पुलिस ने कई किसानों को गिरफ्तार भी किया, जिनकी रिहाई की मांग को लेकर गुरनाम सिंह चढूनी बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचे. उन्होंने मंच से कहा कि अगर पुलिस प्रशासन गिरफ्तार किए गए किसानों को शनिवार शाम तक रिहा नहीं करता है तो बसताड़ा टोल प्लाजा को अनिश्चितकालीन के लिए जाम कर दिया जाएगा.

गुरनाम सिंह चढूनी का बयान

चढूनी ने कहा कि पुलिस गिरफ्तार किए गए किसानों को हमारे बीच छोड़कर जाए उसके बाद ही हम रोड से हटेंगे. नहीं तो यहां से एक भी किसान नहीं उठेगा और सड़क को जाम रखेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

आपको बता दें कि किसानों पहले ही भाजपा के इस कार्यक्रम का विरोध करने की चेतावनी दी थी. वहीं किसानों के आह्वान के बाद जिला उपायुक्त निशांत कुमार ने भी आश्वासन दिया था कि किसान नेताओं से बात करके उन्हें समझाने का प्रयास किया जाएगा. अगर कोई कानून व्यवस्था का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं किसानों का शहर के प्रेम प्लाजा होटल मेंभी विरोध जारी है. करनाल आज सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भाजपा की हाई प्रोफाइल बैठक चल रही है. उधर शहर के सभी मुख्य रास्तों पर पुलिस ने बड़े ट्रक और ट्राले खड़े करके आवाजाही बंद कर दी है. आम जनता भी प्रशासन की ऐसी व्यवस्था से खासा नराज दिखाई दे रहे है.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा के निशाने पर मनोहर सरकार, बिजली और पानी के मुद्दे पर लिया आड़े हाथों

बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को करनाल में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की एक अहम बैठक हो रही है. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनकड़ समेत कई नेता शामिल हुए हैं. बैठक में प्रदेश की 90 विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक हिस्सा लेंगे.

ये पढ़ें- हिसार में किसानों का विरोध देख उल्टे पांव लौटे डिप्टी स्पीकर, किसान भी पीछे-पीछे दौड़े

करनाल : कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शनिवार को हरियाणा के करनाल में सीएम सीएम मनोहर लाल का विरोध किया. सीएम खट्टर यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें किसानों के विरोध का सामने करना पड़ा.

सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम पर बवाल, पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज, कई घायल

दरअसल, करनाल में शनिवार को भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक होनी थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का काफिला जब करनाल के घरौंडा में टोल प्लाजा पर पहुंचा तो किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज किया.

इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा पुलिस वालों को ये कह रहे हैं कि कोई भी किसान अगर बैरिकेडिंग से आगे आए तो उसका सिर फोड़ देना.

करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा का वीडियो

हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे : सीएम
पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज की घटना पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकारी कामकाज में बाधा डालना लोकतंत्र के खिलाफ है. अगर किसान विरोध करना चाहते थे, तो उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से करना चाहिए था. अगर वे नेशनल हाईवे जाम करते हैं और पुलिस पर पथराव करते हैं, तो पुलिस भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाएगी. हम इस मामले को देखेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लाठीचार्ज में घायल एक किसान की तस्वीर शेयर कर भाजपा को किसान विरोधी बताया. राहुल ने लिखा, 'फिर खून बहाया है किसान का, शर्म से सर झुकाया हिंदुस्तान का!'

किसानों ने किया हरियाणा जाम का आह्वान
वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद गुस्साए किसानों ने हरियाणा जाम करने का आह्वान कर दिया. जिसके बाद शहर-शहर किसान सड़कों पर आ गए. करनाल लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, जींद, रोहतक, अंबाला, करनाल, पानीपत, सोनीपत समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में हाईवे और टोल जाम कर दिए हैं.

किसानों ने किया हरियाणा जाम का आह्वान

पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर किसानों में भारी रोष है. हिसार में किसानों ने चारों तरफ से रोड जाम कर दिया है. दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब जाने वाले सभी नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है. रामायण टॉल और सुरेवाला चौक पर भारी संख्या में किसान सड़क पर बैठ गए है.

किसान लगातार पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. किसान करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज करने की कड़ी निंदा कर रहे हैं. किसान नेता विकास सीसर ने वीडियो जारी कर सभी किसानों को सड़कों पर आने का आह्वान किया है. हिसार के चारों टोल बंद कर दिए गए हैं. किसान नेताओं का कहना है कि आगामी कॉल तक सब सड़कें जाम रहेंगी.

चढूनी ने सरकार को दी चेतावनी
वहीं, इस हंगामे के बाद पुलिस ने कई किसानों को गिरफ्तार भी किया, जिनकी रिहाई की मांग को लेकर गुरनाम सिंह चढूनी बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचे. उन्होंने मंच से कहा कि अगर पुलिस प्रशासन गिरफ्तार किए गए किसानों को शनिवार शाम तक रिहा नहीं करता है तो बसताड़ा टोल प्लाजा को अनिश्चितकालीन के लिए जाम कर दिया जाएगा.

गुरनाम सिंह चढूनी का बयान

चढूनी ने कहा कि पुलिस गिरफ्तार किए गए किसानों को हमारे बीच छोड़कर जाए उसके बाद ही हम रोड से हटेंगे. नहीं तो यहां से एक भी किसान नहीं उठेगा और सड़क को जाम रखेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

आपको बता दें कि किसानों पहले ही भाजपा के इस कार्यक्रम का विरोध करने की चेतावनी दी थी. वहीं किसानों के आह्वान के बाद जिला उपायुक्त निशांत कुमार ने भी आश्वासन दिया था कि किसान नेताओं से बात करके उन्हें समझाने का प्रयास किया जाएगा. अगर कोई कानून व्यवस्था का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं किसानों का शहर के प्रेम प्लाजा होटल मेंभी विरोध जारी है. करनाल आज सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भाजपा की हाई प्रोफाइल बैठक चल रही है. उधर शहर के सभी मुख्य रास्तों पर पुलिस ने बड़े ट्रक और ट्राले खड़े करके आवाजाही बंद कर दी है. आम जनता भी प्रशासन की ऐसी व्यवस्था से खासा नराज दिखाई दे रहे है.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा के निशाने पर मनोहर सरकार, बिजली और पानी के मुद्दे पर लिया आड़े हाथों

बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को करनाल में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की एक अहम बैठक हो रही है. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनकड़ समेत कई नेता शामिल हुए हैं. बैठक में प्रदेश की 90 विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक हिस्सा लेंगे.

ये पढ़ें- हिसार में किसानों का विरोध देख उल्टे पांव लौटे डिप्टी स्पीकर, किसान भी पीछे-पीछे दौड़े

Last Updated : Aug 28, 2021, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.