ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - attack on nadda convoy

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 4:04 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री गंभीर, कहा- अभी भी बातचीत के लिए तैयार

मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि किसान आंदोलन के दौरान यूनियन के साथ छह दौर की बातचीत हुई. सरकार ने किसानों से लगातार आग्रह किया है. किसान चाहेंगे तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं. प्रस्ताव उनको दे दिया गया है, लेकिन उनकी कोई भी टिप्पणी अब तक हमारे पास नहीं आई है. उन्होंने अखबार में प्रकाशित खबर के हवाले से गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

2. कल की घटना के लिए ममता को माफी मांगनी चाहिए: राज्यपाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से विनती है कि संविधान का पालन करें और संविधान के हिसाब से काम करें. अगर संविधान का पालन नहीं होगा, तो मेरा रूल शुरू होगा.

3. गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी और गृह सचिव को भेजा समन

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले के बाद गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और मुख्य सचिव को समन भेजा है. मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

4. सनातन धर्म के अजेय योद्धा नागा साधु, आदि गुरू शंकराचार्य ने दी थी दीक्षा

साधु-संतों का कार्य धर्म का प्रचार करना होता है. इसके लिए तमाम साधु-संत शास्त्रों का ज्ञान प्राप्त करते हैं. उस ज्ञान को लोगों में बांटते हैं. मगर संन्यासी अखाड़ों के नागा संन्यासी शास्त्रों के साथ-साथ शस्त्रों को चलाने का भी अभ्यास करते हैं. आखिर क्यों नागा संन्यासी शास्त्रों के साथ शस्त्रों को चलाने का ज्ञान प्राप्त करते हैं.

5. लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 6 हफ्ते बाद अगली तारीख

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है. पूर्व में हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से जमानत का विरोध किया गया था. कहा गया था कि आधी कस्टडी की मियाद पूरी नहीं हुई है.

6. भारत-उज्बेकिस्तान की आतंकवाद के संबंध में एक जैसी चिंताएं: पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव ने वर्चुअल शिखर बैठक की. मध्‍य एशिया के किसी देश के साथ यह भारत की पहली द्विपक्षीय शिखर बैठक है.

7. किसान प्रदर्शन का 16वां दिन, दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं नाराज अन्नदाता

दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन 16वें दिन भी जारी है. सरकार ने नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की संभावना से गुरुवार को एक तरह से इनकार करते हुए किसान समूहों से इन कानूनों को लेकर उनकी चिंताओं के समाधान के लिए सरकार के प्रस्ताओं पर विचार करने की अपील की.

8. डॉक्टरों की देशव्‍यापी हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं ठप

भारतीय चिकित्‍सा संघ ने शुक्रवार (11 दिसंबर) को देशव्यापी हड़ताल आह्वान किया है. इसके तहत आज सुबह छह बजे से शाम के छह बजे तक इमर्जेंसी सेवाओं को छोड़ किसी तरह का इलाज नहीं हो सकेगा. इस दौरान सभी गैर-आपातकालीन और गैर-कोविड मेडिकल सेवाएं बंद रहेंगी.

9. आंध्र प्रदेश: वाईएसआरसीपी की महिला नेता ने टोल कर्मी को जड़ा थप्पड़

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की एक महिला नेता ने कथित टोल टैक्स मांगने पर टोल कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद नेता ने सफाई पेश की और टोल कर्मियों द्वारा हमला किए जाने का आरोप लगाया.

10. ढाई-ढाई साल सीएम के फॉर्मूले पर बोले बघेल- पद का मोह नहीं, दे दूंगा इस्तीफा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर बड़ा बयान दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हाईकमान आदेश देगा तो वह इस्तीफा दे देंगे.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री गंभीर, कहा- अभी भी बातचीत के लिए तैयार

मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि किसान आंदोलन के दौरान यूनियन के साथ छह दौर की बातचीत हुई. सरकार ने किसानों से लगातार आग्रह किया है. किसान चाहेंगे तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं. प्रस्ताव उनको दे दिया गया है, लेकिन उनकी कोई भी टिप्पणी अब तक हमारे पास नहीं आई है. उन्होंने अखबार में प्रकाशित खबर के हवाले से गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

2. कल की घटना के लिए ममता को माफी मांगनी चाहिए: राज्यपाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से विनती है कि संविधान का पालन करें और संविधान के हिसाब से काम करें. अगर संविधान का पालन नहीं होगा, तो मेरा रूल शुरू होगा.

3. गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी और गृह सचिव को भेजा समन

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले के बाद गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और मुख्य सचिव को समन भेजा है. मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

4. सनातन धर्म के अजेय योद्धा नागा साधु, आदि गुरू शंकराचार्य ने दी थी दीक्षा

साधु-संतों का कार्य धर्म का प्रचार करना होता है. इसके लिए तमाम साधु-संत शास्त्रों का ज्ञान प्राप्त करते हैं. उस ज्ञान को लोगों में बांटते हैं. मगर संन्यासी अखाड़ों के नागा संन्यासी शास्त्रों के साथ-साथ शस्त्रों को चलाने का भी अभ्यास करते हैं. आखिर क्यों नागा संन्यासी शास्त्रों के साथ शस्त्रों को चलाने का ज्ञान प्राप्त करते हैं.

5. लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 6 हफ्ते बाद अगली तारीख

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है. पूर्व में हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से जमानत का विरोध किया गया था. कहा गया था कि आधी कस्टडी की मियाद पूरी नहीं हुई है.

6. भारत-उज्बेकिस्तान की आतंकवाद के संबंध में एक जैसी चिंताएं: पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव ने वर्चुअल शिखर बैठक की. मध्‍य एशिया के किसी देश के साथ यह भारत की पहली द्विपक्षीय शिखर बैठक है.

7. किसान प्रदर्शन का 16वां दिन, दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं नाराज अन्नदाता

दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन 16वें दिन भी जारी है. सरकार ने नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की संभावना से गुरुवार को एक तरह से इनकार करते हुए किसान समूहों से इन कानूनों को लेकर उनकी चिंताओं के समाधान के लिए सरकार के प्रस्ताओं पर विचार करने की अपील की.

8. डॉक्टरों की देशव्‍यापी हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं ठप

भारतीय चिकित्‍सा संघ ने शुक्रवार (11 दिसंबर) को देशव्यापी हड़ताल आह्वान किया है. इसके तहत आज सुबह छह बजे से शाम के छह बजे तक इमर्जेंसी सेवाओं को छोड़ किसी तरह का इलाज नहीं हो सकेगा. इस दौरान सभी गैर-आपातकालीन और गैर-कोविड मेडिकल सेवाएं बंद रहेंगी.

9. आंध्र प्रदेश: वाईएसआरसीपी की महिला नेता ने टोल कर्मी को जड़ा थप्पड़

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की एक महिला नेता ने कथित टोल टैक्स मांगने पर टोल कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद नेता ने सफाई पेश की और टोल कर्मियों द्वारा हमला किए जाने का आरोप लगाया.

10. ढाई-ढाई साल सीएम के फॉर्मूले पर बोले बघेल- पद का मोह नहीं, दे दूंगा इस्तीफा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर बड़ा बयान दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हाईकमान आदेश देगा तो वह इस्तीफा दे देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.