श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के गंगनहर में सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर किसानों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. रविवार को लगातार तीसरे दिन किसानों ने राजस्थान-पंजाब बॉर्डर के पास गांव साधुवाली में हाईवे को जाम कर रखा है. किसानों का कहना है कि जब तक गंगनहर में पानी नहीं छोड़ा जाता वे यहां से नहीं हटेंगे. बड़ी संख्या में किसान हाईवे पर मौजूद हैं.
किसान नेता संतवीर सिंह ने दावा किया कि श्रीगंगानगर में पहली बार हुआ है कि गंगनहर में पानी बंद कर दिया गया है. इससे हालत काफी गंभीर हो गए हैं और सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही है. उन्होंने कहा कि किसानों की पकी हुई फसलें सूख रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने फिरोजपुर हेड से राजस्थान के हिस्से के पानी को बंद कर दिया है और राजस्थान के सिंचाई विभाग के अधिकारी और मंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.
सोमवार से आंदोलन को तेज करने की चेतावनी : किसान संगठनों ने सोमवार से आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है. किसान नेता मनिंदर मान ने कहा कि यदि सोमवार तक गंगनहर में पानी नहीं छोड़ा गया तो बड़ी संख्या में किसान जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर घेराव करेंगे. किसानों ने इसके लिए गांवों में संपर्क करना शुरू भी कर दिया है. सयुंक्त किसान मोर्चा ने मंगलवार को राजस्थान पंजाब बॉर्डर को जाम करने की चेतावनी दी है. वहीं, किसानों का एक धड़ा पिछले तीन दिनों से गांव साधुवाली में हाईवे जाम करके बैठा है.
मुख्यमंत्री गहलोत ने पंजाब के सीएम से की बात : इस मामले में जिला कलेक्टर अंशदीप ने कहा कि किसानों से वार्ता की जा रही है. साथ ही पंजाब के सिंचाई विभाग के अधिकारियों से भी लगातार बातचीत जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस संबंध में बात की है. बता दें कि हाईवे जाम होने से वाहन चालकों को खासी परेशानी हो रही है.