ETV Bharat / bharat

किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच 20 जनवरी को होगी वार्ता - sc panel meeting

किसान प्रदर्शन लाइव
किसान प्रदर्शन लाइव
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 7:49 AM IST

Updated : Jan 18, 2021, 11:10 PM IST

23:00 January 18

प्रदर्शन किसानों का संवैधानिक अधिकार : कांग्रेस नेता गुरजीत सिंह औजला

22:43 January 18

गुरजीत सिंह औजला का बयान

ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस नेता गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि उन्होंने रविवार को स्पष्ट कर दिया था कि वह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं. यह उनका संवैधानिक अधिकार है. गणतंत्र दिवस पर यह सरकार किसानों की झांकी निकाल सकती है, लेकिन उस दिन किसान अपनी रैली नहीं निकाल सकते.

20:04 January 18

किसान संगठनों के साथ सरकार की वार्ता टली

किसान संगठनों के साथ सरकार की ओर से मंत्री समूह की बैठक 19 जनवरी, 2021 की बजाय 20 जनवरी, 2021 को दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में होगी.

18:47 January 18

आंदोलन सीधे किसी पार्टी से संबंधित नहीं

योगेंद्र यादव का बयान

संयुक्त किसान मोर्चा के बीच हुई बैठक के बाद योगेंद्र यादव ने कहा कि आंदोलन सीधे किसी पार्टा से संबंध नहीं रखेगा. हालांकि कोई भी पार्टी या संगठन आंदोलन को अपना समर्थन दे सकता है, लेकिन कोई भी पार्टी आंदोलन से नहीं जुड़ेगी. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन किसान संगठन ही यहां तक लाए हैं और आगे भी वही लेकर जाएंगे.

16:15 January 18

गुरनाम सिंह चढ़ूनी पर सीएम मनोहर लाल की प्रतिक्रिया

गुरनाम सिंह चढ़ूनी पर सीएम मनोहर लाल की प्रतिक्रिया

भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी को संयुक्त किसान मोर्चा की कमेटी से सस्पेंड किए जाने पर सीएम मनोहर लाल से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि ये सब एक्सपोज होंगे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इनके मंसूबे अच्छे नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर ये सरकार की अस्थिर करने की बात सोचते हैं तो उसे हम कभी पूरा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि ये लोग समाज में डिस्टर्बेंस पैदा करते हैं. खासतौर से चढ़ूनी पहले भी एक्सपोज हो चुके हैं और एक बार फिर समाज में ये लोग एक्सपोज होंगे.  

15:37 January 18

चंडीगढ़-पंजाब सीमा पर ट्रैक्टर मार्च

चंडीगढ़-पंजाब सीमा पर ट्रैक्टर मार्च

केंद्र द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. सोमवार को हजारों किसानों ने चंडीगढ़-पंजाब सीमा पर ट्रैक्टर मार्च निकाला. किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ 26 जनवरी को होने वाली परेड की रिहर्सल कर रहे थे. इस दौरान हजारों किसानों ने मोहाली से चंडीगढ़ में प्रवेश करने की कोशिश की. लेकिन चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. किसानों को चंडीगढ़ में प्रवेश नहीं करने दिया गया.

प्रदर्शन में मौजूद एक किसान नेता ने कहा कि वो लोग मोहाली के 20-25 गांवों से यहां इकट्ठा हुए हैं. इस धरना-प्रदर्शन में करीब 5 से 6 किसान शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वो अभी सिर्फ ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल कर रहे हैं. इसके बाद वो 26 जनवरी को दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे.

15:34 January 18

40 लोगों को समन के बाद एनआईए दफ्तर के बाहर कड़ी सुरक्षा

एनआईए दफ्तर के बाहर कड़ी सुरक्षा
एनआईए दफ्तर के बाहर कड़ी सुरक्षा

किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को खत्म करने के मद्देनजर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के नई दिल्ली स्थित कार्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. यातायात को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं.

गौरतलब है कि एनआईए ने किसान नेताओं सहित लगभग 40 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है.

15:32 January 18

अंबाला जिला परिषद के वाइस चेयरमैन पद से रजनीश शर्मा का इस्तीफा

अंबाला जिला परिषद के वाइस चेयरमैन पद से रजनीश शर्मा का इस्तीफा
अंबाला जिला परिषद के वाइस चेयरमैन पद से रजनीश शर्मा का इस्तीफा

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. अंबाला में बीजेपी को किसान आंदोलन की मार झेलनी पड़ रही है. अंबाला जिला परिषद के वाइस चेयरमैन पद से रजनीश शर्मा ने इस्तीफा दे दिया. 

बता दें कि रजनीश शर्मा ने नारायणगढ़ शुगर मिल के बाहर इस्तीफा दिया. खास बात ये है कि लगातार कई दिनों से किसानों द्वारा कृषि के तीनों कानूनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. धरना स्थल पर पहुंचकर रजनीश शर्मा ने किसानों के समर्थन में जिला परिषद के वाईस चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का एलान किया. 

इतना ही नहीं, रजनीश शर्मा ने बीजेपी से भी इस्तीफा दे दिया. इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष मलकीत सिंह भी मौजूद थे. बता दें कि रजनीश शर्मा ने वर्ष 2019 में जेजेपी से अलग होकर बीजेपी का दामन थामा था.

10:40 January 18

भाकियू मंत्रियों व विधायकों से घर-घर जाकर मांगेगी इस्तीफा

etv bharat
मंत्रियों, विधायकों से घर-घर जाकर इस्तीफा मांगेगी भाकियू

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) चढूनी ग्रुप की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सभी विधायकों व मंत्रियों से घर-घर जाकर कृषि कानूनों के विरोध में इस्तीफा मांगा जाएगा. यह निर्णय यूनियन के जिलाध्यक्ष काला कनोह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.

09:38 January 18

बर्खास्त हुए गुरनाम सिंह चढूनी

etv bharat
बर्खास्त हुए गुरनाम सिंह चढूनी

संयुक्त किसान मोर्चा ने भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी को सस्पेंड कर दिया है. चढूनी पर राजनीतिक पार्टियों से मुलाकात करने का आरोप है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है. चढ़ूनी को कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखना होगा. इसके साथ ही 19 तारीख को सरकार के साथ होने वाली बैठक से भी चढ़ूनी को बाहर रखा जाएगा. 

09:17 January 18

हिसार: भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सभी विधायकों व मंत्रियों से घर-घर जाकर कृषि कानूनों के विरोध में इस्तीफा मांगा जाएगा. यह निर्णय यूनियन के जिलाध्यक्ष काला कनोह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. 

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष काला कनोह ने कहा कि मंत्रियों से इस्तीफा मांगने की कड़ी में 21 जनवरी को राज्य मंत्री अनूप धानक के कैमरी रोड स्थित आवास पर भारी संख्या में किसान पहुंचेंगे और उनसे इस्तीफे की मांग करेंगे. 

07:16 January 18

किसान गणतंत्र दिवस परेड' में दिखेगी कई राज्यों की कृषि-दशा

कृषि कानूनों के खिलाफ 54 दिन से किसानों का प्रदर्शन जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को 26 जनवरी के लिए 'किसान गणतंत्र दिवस परेड' की योजनाओं का ब्योरा साझा किया. मोर्चा ने कहा, 'देश के अन्नदाता देश के जवानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाना चाहते हैं.' किसान संगठनों के नेताओं ने कहा, 'किसी भी असामाजिक तत्व को इसमें घुसपैठ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हरियाणा और दिल्ली पुलिस से सहयोग का आग्रह भी किया है. परेड शांति से होगी, और आधिकारिक गणतंत्र दिवस परेड को बाधित नहीं करेगा. किसी भी राष्ट्रीय विरासत स्थलों, या किसी अन्य साइट पर कोई खतरा नहीं होगा.' 

07:08 January 18

किसान आंदोलन 54वां दिन लाइव अपडेट

नई दिल्ली : नए कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति आज दिल्ली के पूसा परिसर में अपनी पहली बैठक करेगी. समिति के सदस्यों में शामिल अनिल घनवत ने रविवार को यह जानकारी दी. शीर्ष न्यायालय ने केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के क्रियान्वयन पर 11 जनवरी को अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी थी. साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने गतिरोध का हल निकालने के लिए चार सदस्यीय एक समिति भी नियुक्त की थी. 

हालांकि, भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मान पिछले हफ्ते समिति से अलग हो गए थे. घनवट के अलावा, कृषि-अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी और प्रमोद कुमार जोशी समिति के दो अन्य सदस्य हैं.

पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने केंद्र सरकार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों और इन्हें समर्थन करने वालों के खिलाफ नोटिस देने के मामले में आड़े हाथों लिया. कांग्रेस नेता ने कहा, 'जो किसान पूरे देश को अपने खून, पसीने से सींचता है, उसे ऐसे धमकी से झुकाया नहीं जा सकता. यह नई दिल्ली में सत्तारूढ़ सरकार के लिए बहुत महंगा साबित होगा.' 

शेतकारी संगठन (महाराष्ट्र) के प्रमुख घनवत ने कहा, 'हम लोग पूसा परिसर में 19 जनवरी को बैठक कर रहे हैं. भविष्य की रणनीति पर फैसला करने के लिए सिर्फ सदस्य ही बैठक में शामिल होंगे.'

इससे पहले केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं किसान यूनियनों ने रविवार को कहा कि वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में अपनी प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. प्राधिकारियों ने किसानों द्वारा प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च या ऐसे किसी अन्य प्रकार के विरोध प्रदर्शन पर रोक की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय का रुख किया है, ताकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में किसी तरह की बाधा न आये, यह मामला अदालत में लंबित है.

योगेंद्र यादव ने किसान यूनियन के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदर्शनकारी किसान 26 जनवरी को दिल्ली में बाहरी रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. उन्होंने कहा कि जवान के साथ किसान भी गणतंत्र दिवस मनाएगा. यह परेड आउटर रिंग रोड़ की परिक्रमा कर आयोजित की जाएगी.

23:00 January 18

प्रदर्शन किसानों का संवैधानिक अधिकार : कांग्रेस नेता गुरजीत सिंह औजला

22:43 January 18

गुरजीत सिंह औजला का बयान

ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस नेता गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि उन्होंने रविवार को स्पष्ट कर दिया था कि वह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं. यह उनका संवैधानिक अधिकार है. गणतंत्र दिवस पर यह सरकार किसानों की झांकी निकाल सकती है, लेकिन उस दिन किसान अपनी रैली नहीं निकाल सकते.

20:04 January 18

किसान संगठनों के साथ सरकार की वार्ता टली

किसान संगठनों के साथ सरकार की ओर से मंत्री समूह की बैठक 19 जनवरी, 2021 की बजाय 20 जनवरी, 2021 को दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में होगी.

18:47 January 18

आंदोलन सीधे किसी पार्टी से संबंधित नहीं

योगेंद्र यादव का बयान

संयुक्त किसान मोर्चा के बीच हुई बैठक के बाद योगेंद्र यादव ने कहा कि आंदोलन सीधे किसी पार्टा से संबंध नहीं रखेगा. हालांकि कोई भी पार्टी या संगठन आंदोलन को अपना समर्थन दे सकता है, लेकिन कोई भी पार्टी आंदोलन से नहीं जुड़ेगी. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन किसान संगठन ही यहां तक लाए हैं और आगे भी वही लेकर जाएंगे.

16:15 January 18

गुरनाम सिंह चढ़ूनी पर सीएम मनोहर लाल की प्रतिक्रिया

गुरनाम सिंह चढ़ूनी पर सीएम मनोहर लाल की प्रतिक्रिया

भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी को संयुक्त किसान मोर्चा की कमेटी से सस्पेंड किए जाने पर सीएम मनोहर लाल से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि ये सब एक्सपोज होंगे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इनके मंसूबे अच्छे नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर ये सरकार की अस्थिर करने की बात सोचते हैं तो उसे हम कभी पूरा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि ये लोग समाज में डिस्टर्बेंस पैदा करते हैं. खासतौर से चढ़ूनी पहले भी एक्सपोज हो चुके हैं और एक बार फिर समाज में ये लोग एक्सपोज होंगे.  

15:37 January 18

चंडीगढ़-पंजाब सीमा पर ट्रैक्टर मार्च

चंडीगढ़-पंजाब सीमा पर ट्रैक्टर मार्च

केंद्र द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. सोमवार को हजारों किसानों ने चंडीगढ़-पंजाब सीमा पर ट्रैक्टर मार्च निकाला. किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ 26 जनवरी को होने वाली परेड की रिहर्सल कर रहे थे. इस दौरान हजारों किसानों ने मोहाली से चंडीगढ़ में प्रवेश करने की कोशिश की. लेकिन चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. किसानों को चंडीगढ़ में प्रवेश नहीं करने दिया गया.

प्रदर्शन में मौजूद एक किसान नेता ने कहा कि वो लोग मोहाली के 20-25 गांवों से यहां इकट्ठा हुए हैं. इस धरना-प्रदर्शन में करीब 5 से 6 किसान शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वो अभी सिर्फ ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल कर रहे हैं. इसके बाद वो 26 जनवरी को दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे.

15:34 January 18

40 लोगों को समन के बाद एनआईए दफ्तर के बाहर कड़ी सुरक्षा

एनआईए दफ्तर के बाहर कड़ी सुरक्षा
एनआईए दफ्तर के बाहर कड़ी सुरक्षा

किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को खत्म करने के मद्देनजर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के नई दिल्ली स्थित कार्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. यातायात को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं.

गौरतलब है कि एनआईए ने किसान नेताओं सहित लगभग 40 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है.

15:32 January 18

अंबाला जिला परिषद के वाइस चेयरमैन पद से रजनीश शर्मा का इस्तीफा

अंबाला जिला परिषद के वाइस चेयरमैन पद से रजनीश शर्मा का इस्तीफा
अंबाला जिला परिषद के वाइस चेयरमैन पद से रजनीश शर्मा का इस्तीफा

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. अंबाला में बीजेपी को किसान आंदोलन की मार झेलनी पड़ रही है. अंबाला जिला परिषद के वाइस चेयरमैन पद से रजनीश शर्मा ने इस्तीफा दे दिया. 

बता दें कि रजनीश शर्मा ने नारायणगढ़ शुगर मिल के बाहर इस्तीफा दिया. खास बात ये है कि लगातार कई दिनों से किसानों द्वारा कृषि के तीनों कानूनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. धरना स्थल पर पहुंचकर रजनीश शर्मा ने किसानों के समर्थन में जिला परिषद के वाईस चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का एलान किया. 

इतना ही नहीं, रजनीश शर्मा ने बीजेपी से भी इस्तीफा दे दिया. इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष मलकीत सिंह भी मौजूद थे. बता दें कि रजनीश शर्मा ने वर्ष 2019 में जेजेपी से अलग होकर बीजेपी का दामन थामा था.

10:40 January 18

भाकियू मंत्रियों व विधायकों से घर-घर जाकर मांगेगी इस्तीफा

etv bharat
मंत्रियों, विधायकों से घर-घर जाकर इस्तीफा मांगेगी भाकियू

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) चढूनी ग्रुप की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सभी विधायकों व मंत्रियों से घर-घर जाकर कृषि कानूनों के विरोध में इस्तीफा मांगा जाएगा. यह निर्णय यूनियन के जिलाध्यक्ष काला कनोह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.

09:38 January 18

बर्खास्त हुए गुरनाम सिंह चढूनी

etv bharat
बर्खास्त हुए गुरनाम सिंह चढूनी

संयुक्त किसान मोर्चा ने भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी को सस्पेंड कर दिया है. चढूनी पर राजनीतिक पार्टियों से मुलाकात करने का आरोप है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है. चढ़ूनी को कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखना होगा. इसके साथ ही 19 तारीख को सरकार के साथ होने वाली बैठक से भी चढ़ूनी को बाहर रखा जाएगा. 

09:17 January 18

हिसार: भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सभी विधायकों व मंत्रियों से घर-घर जाकर कृषि कानूनों के विरोध में इस्तीफा मांगा जाएगा. यह निर्णय यूनियन के जिलाध्यक्ष काला कनोह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. 

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष काला कनोह ने कहा कि मंत्रियों से इस्तीफा मांगने की कड़ी में 21 जनवरी को राज्य मंत्री अनूप धानक के कैमरी रोड स्थित आवास पर भारी संख्या में किसान पहुंचेंगे और उनसे इस्तीफे की मांग करेंगे. 

07:16 January 18

किसान गणतंत्र दिवस परेड' में दिखेगी कई राज्यों की कृषि-दशा

कृषि कानूनों के खिलाफ 54 दिन से किसानों का प्रदर्शन जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को 26 जनवरी के लिए 'किसान गणतंत्र दिवस परेड' की योजनाओं का ब्योरा साझा किया. मोर्चा ने कहा, 'देश के अन्नदाता देश के जवानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाना चाहते हैं.' किसान संगठनों के नेताओं ने कहा, 'किसी भी असामाजिक तत्व को इसमें घुसपैठ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हरियाणा और दिल्ली पुलिस से सहयोग का आग्रह भी किया है. परेड शांति से होगी, और आधिकारिक गणतंत्र दिवस परेड को बाधित नहीं करेगा. किसी भी राष्ट्रीय विरासत स्थलों, या किसी अन्य साइट पर कोई खतरा नहीं होगा.' 

07:08 January 18

किसान आंदोलन 54वां दिन लाइव अपडेट

नई दिल्ली : नए कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति आज दिल्ली के पूसा परिसर में अपनी पहली बैठक करेगी. समिति के सदस्यों में शामिल अनिल घनवत ने रविवार को यह जानकारी दी. शीर्ष न्यायालय ने केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के क्रियान्वयन पर 11 जनवरी को अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी थी. साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने गतिरोध का हल निकालने के लिए चार सदस्यीय एक समिति भी नियुक्त की थी. 

हालांकि, भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मान पिछले हफ्ते समिति से अलग हो गए थे. घनवट के अलावा, कृषि-अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी और प्रमोद कुमार जोशी समिति के दो अन्य सदस्य हैं.

पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने केंद्र सरकार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों और इन्हें समर्थन करने वालों के खिलाफ नोटिस देने के मामले में आड़े हाथों लिया. कांग्रेस नेता ने कहा, 'जो किसान पूरे देश को अपने खून, पसीने से सींचता है, उसे ऐसे धमकी से झुकाया नहीं जा सकता. यह नई दिल्ली में सत्तारूढ़ सरकार के लिए बहुत महंगा साबित होगा.' 

शेतकारी संगठन (महाराष्ट्र) के प्रमुख घनवत ने कहा, 'हम लोग पूसा परिसर में 19 जनवरी को बैठक कर रहे हैं. भविष्य की रणनीति पर फैसला करने के लिए सिर्फ सदस्य ही बैठक में शामिल होंगे.'

इससे पहले केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं किसान यूनियनों ने रविवार को कहा कि वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में अपनी प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. प्राधिकारियों ने किसानों द्वारा प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च या ऐसे किसी अन्य प्रकार के विरोध प्रदर्शन पर रोक की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय का रुख किया है, ताकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में किसी तरह की बाधा न आये, यह मामला अदालत में लंबित है.

योगेंद्र यादव ने किसान यूनियन के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदर्शनकारी किसान 26 जनवरी को दिल्ली में बाहरी रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. उन्होंने कहा कि जवान के साथ किसान भी गणतंत्र दिवस मनाएगा. यह परेड आउटर रिंग रोड़ की परिक्रमा कर आयोजित की जाएगी.

Last Updated : Jan 18, 2021, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.