ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन का 11वां दिन : कृषि राज्यमंत्रियों के साथ नरेंद्र सिंह तोमर की अहम बैठक

किसान प्रदर्शन लाइव
किसान प्रदर्शन लाइव
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 10:08 AM IST

Updated : Dec 6, 2020, 5:26 PM IST

17:26 December 06

17:11 December 06

किसानों की प्रेस वार्ता

आंदोलन के 11वें दिन किसानों के नेताओं ने सिंघु सीमा पर आयोजित प्रेस मीट में संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि भारत बंद के दौरान आपातकालीन सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी जगह पर आम लोगों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में 8 दिसंबर को हजारों किसान पत्रकार यूनियन के साथ प्रदर्शन में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को सरकार की ओर से दिए गए सम्मान स्वेच्छा से वापस किए जाएंगे.

किसान नेताओं ने कहा कि नौजवान किसानों का एक जत्था गुजरात से दिल्ली हमारे आंदोलन को समर्थन देने आ रहा है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का गृह राज्य होने के कारण यह एक महत्वपूर्ण घटना है. आंदोलन तेज करना हमारी मजबूरी बन गई है. सरकार कानूनों को निरस्त करने पर संजीदगी से काम नहीं कर रही है.

एआईकेएससी के नेता जगमोहन सिंह किसान नेताओं की बैठक में 11-12 राज्यों के किसान संगठन के नेताओं ने भाग लिया. सभी के बीच आम सहमति बनी है कि कानूनों को निरस्त करने के अलावा किसी अन्य विकल्पों पर विचार नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार ने कहा कि हमें विचार के लिए दो दिनों का समय चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कॉरपोरेट के इशारे पर काम कर रही है.

योगेंद्र यादव ने बताया कि इस संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल तमाम संगठन एक राय से यह बात कर रहे हैं कि तीनों कानून पूरी तरह से निरस्त किए जाएं. उन्होंने कहा कि हम पहले दिन से ही एक ही स्टैंड पर कायम हैं, एमएसपी को कानूनी अधिकार बनाया जाए और तीनों कानून तत्काल रद्द किए जाएं.

उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों की ओर से भी आंदोलन और भारत बंद को समर्थन दिया जा रहा है. उन्होंने एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया का भी आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि मीडिया को एक परामर्श जारी किया गया है कि आंदोलन को बदनाम करने जैसी रिपोर्टिंग न की जाए.

17:00 December 06

सिंघु सीमा पर पहुंचे प्रशांत भूषण

किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए जनहित अधिवक्ता और कार्यकर्ता प्रशांत भूषण सिंघु सीमा पर पहुंचे. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके जज्बे को देखकर पूरा देश उनके साथ खड़ा है. 

16:55 December 06

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने किया किसान आंदोलन का समर्थन

  • Today, India’s true majority is flexing its muscle. Kisan movement is building unity in diversity, it is the spark of dissent which ignites & unites the whole country in a Single Mass Movement above Caste, Colour & Creed. The “Farmer Roar”, has reverberated world-over ... pic.twitter.com/lKtf7746BF

    — Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) December 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16:32 December 06

अभिनेता से नेता बने सनी देओल की किसान प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया

16:26 December 06

राष्ट्रपति से मिलेंगे NCP प्रमुख शरद पवार

केंद्रीय कृषि मंत्री की राज्यमंत्रियों संग अहम बैठक

किसानों के आंदोलन का आज 11वां दिन है. इसी बीच एक अहम घटनाक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज राज्यमंत्रियों कैलाश चौधरी और परषोत्तम रुपाला के साथ अहम बैठक करेंगे.

किसानों के विरोध को लेकर 9 दिसंबर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलेंगे NCP प्रमुख शरद पवार. NCP महाराष्ट्र कार्यालय ने यह जानकारी दी है. 

16:21 December 06

दिल्ली के लिए बंद हो रहे रास्ते

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी कि किसान विरोध के कारण चिल्ला बॉर्डर (दोनों कैरिजवे) यातायात के लिए बंद है. किसानों के विरोध के कारण गाजियाबाद से दिल्ली के लिए एनएच -24 पर गाजीपुर सीमा बंद हो गई. सिंघु, औचंदी, पियाओ मनियारी, मंगेश बॉर्डर बंद और NH 44 दोनों तरफ के लिए बंद हैं. 

एनएच -24 पर गाजीपुर की सीमा दिल्ली से गाजियाबाद के लिए खुली है.  

लामपुर, सफियाबाद, सबोली, एनएच 8 / भोपड़ा / अप्सरा सीमा / परिधीय एक्सप्रेस के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लें.

15:53 December 06

किसानों के साथ हो रहा खिलवाड़ : अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि, जो हमारा पेट भरता है, जो हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है उसके साथ इतना बड़ा खिलवाड़ हो रहा है. किसान हजारों-लाखों की संख्या में दिल्ली के पास कड़ाके की सर्दी में बैठे हैं और कोई सुननेवाला नहीं है.

15:34 December 06

51 यूनियनों का किसानों को समर्थन

भारतीय पर्यटक परिवहनकर्ता असोसिएशन (ITTA) और दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट असोसिएशन ने 8 दिसंबर को दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए हड़ताल का आह्वान किया है. ITTA के अध्यक्ष सतीश शेरावत ने कहा कि किसानों के समर्थन में 51 यूनियन हैं. 

15:19 December 06

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की दिल्ली कूच

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने दिल्ली कूच करना शुरू किया. एक प्रदर्शनकारी ने बताया, 'आज हम सभी कालिंदी कुंज बॉर्डर से दिल्ली कूच करेंगे. हम रुकने वाले नहीं हैं, दिल्ली जाकर सरकार से अपनी बात मनवा के रहेंगे.'

14:04 December 06

किसानों का समर्थन करने पहुंचे विजेंद्र सिंह

etv bharat
विजेंद्र सिंह ने किसानों का समर्थन किया

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करने के लिए बॉक्सर विजेंदर सिंह सिंघु बॉर्डर पहुंचे. विजेंदर सिंह ने कहा, 'अगर सरकार ये काले कानून वापस नहीं लेती तो मैं सरकार को खेल का सबसे बड़ा सम्मान राजीव गांधी खेल पुरस्कार वापस करूंगा. 

13:45 December 06

कांग्रेस ने भी किसानों के भारत बंद का समर्थन किया

कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करती है. वह उनका पूरा सहयोग करेगी. 

13:36 December 06

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री बोले, ठंड से ठिठुर रहे किसान

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा कि हमने सुना था कि कोर्ट में तारीख पर तारीख पड़ती है, समाधान नहीं आता. पहली बार देख रहे हैं कि किसान ठंड से ठिठुर रहे और सरकार वार्ता के नाम पर केवल टालमटोल कर रही है. किसान मांग कर रहे हैं कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाए तो सरकार जबरदस्ती उसके फायदे गिना रही है. 

13:36 December 06

नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

11:56 December 06

किसान संगठनों के भारत बंद के एलान का तेलंगाना के सीएम केसीआर ने समर्थन किया

11:41 December 06

कई किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) के पास बैठक की.

सिंघु बॉर्डर पर बैठक

10:35 December 06

घबराहट में केंद्र सरकारः रामपाल सिंह

किसान संयुक्त मोर्चा के प्रधान रामपाल सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार घबराहट में है, वह किसानों के मुद्दे मान चुकी है और जानबूझकर लटका रही है. सरकार सोचती है कि शायद बूढ़े-बच्चे घबरा कर घर चले जाएंगे, इन्होंने हमार इतिहास नहीं पढ़ा है. हमारे पीछे हटने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. 

10:02 December 06

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि कालिंदी कुंज, सूरज कुंड, बदरपुर और आया नगर बॉर्डर ट्रैफिक की आवाजाही के लिए दोनों तरफ से खुले हैं. 

09:18 December 06

बैठक में नहीं मिल रही कामयाबी

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि सरकार किसानों की मांग पर काम नहीं कर रही है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'बैठक लगातार हो रही है लेकिन बैठक में कोई कामयाबी नहीं मिल रही है. किसान बड़ी संख्या में दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं.'

09:18 December 06

 निरंकारी समागम ग्राउंड में डटे हुए हैं प्रदर्शनकारी 

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शनकारी दिल्ली में बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में डटे हुए हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'जब तक कानून वापस नहीं होते, तब तक हम नहीं जाएंगे.'

09:18 December 06

जल्द हल निकाले सरकारः सुखविंदर सिंह

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के सुखविंदर सिंह सभरा ने कहा कि पूरे देश का किसान एक साथ है और देश के किसानों ने आपस में तालमेल कर लिया है, 13 राज्यों से समर्थन आ चुका है. सरकार को जल्दी इसका हल निकालना चाहिए. अगर जल्दी हल नहीं निकलता तो 9 दिसंबर की बैठक के बाद नई रणनीति बनेगी. 

08:42 December 06

किसान प्रदर्शन लाइव

नई दिल्ली : नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के प्रदर्शन का आज 11वां दिन है. शनिवार को किसान संगठनों के प्रमुखों और केंद्र सरकार के बीच पांचवें दौर की वार्ता हुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका. अब किसान यूनियन के प्रमुखों का कहना है कि सरकार हां या ना में जवाब दे.

हालांकि, बतौर किसान नेता सात घंटों तक चली बातचीत में सरकार का रुख सकारात्मक रहा और किसान संगठनों की मांग पर सरकार ने कानून में संशोधन का प्रस्ताव रखा.

किसान नेता कानून वापस लेने की मांग पर अड़े रहे, लेकिन सरकार लगातार कानून के फायदे और किसानों की आशंकाओं को दूर करने पर जोर देती रही. इस तरह से चर्चा आगे बढ़ती रही और बैठक के दौरान एक समय ऐसा आया, जब सभी किसान मौन हो गए और कानून वापस लेने के सवाल पर सरकार से दो टूक जवाब 'हां' या 'ना' में मांगा. बैठक के दौरान हाथ में 'Yes' या 'No' की तख्ती दिखाते हुए किसानों ने मौन प्रदर्शन भी किया.

17:26 December 06

17:11 December 06

किसानों की प्रेस वार्ता

आंदोलन के 11वें दिन किसानों के नेताओं ने सिंघु सीमा पर आयोजित प्रेस मीट में संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि भारत बंद के दौरान आपातकालीन सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी जगह पर आम लोगों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में 8 दिसंबर को हजारों किसान पत्रकार यूनियन के साथ प्रदर्शन में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को सरकार की ओर से दिए गए सम्मान स्वेच्छा से वापस किए जाएंगे.

किसान नेताओं ने कहा कि नौजवान किसानों का एक जत्था गुजरात से दिल्ली हमारे आंदोलन को समर्थन देने आ रहा है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का गृह राज्य होने के कारण यह एक महत्वपूर्ण घटना है. आंदोलन तेज करना हमारी मजबूरी बन गई है. सरकार कानूनों को निरस्त करने पर संजीदगी से काम नहीं कर रही है.

एआईकेएससी के नेता जगमोहन सिंह किसान नेताओं की बैठक में 11-12 राज्यों के किसान संगठन के नेताओं ने भाग लिया. सभी के बीच आम सहमति बनी है कि कानूनों को निरस्त करने के अलावा किसी अन्य विकल्पों पर विचार नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार ने कहा कि हमें विचार के लिए दो दिनों का समय चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कॉरपोरेट के इशारे पर काम कर रही है.

योगेंद्र यादव ने बताया कि इस संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल तमाम संगठन एक राय से यह बात कर रहे हैं कि तीनों कानून पूरी तरह से निरस्त किए जाएं. उन्होंने कहा कि हम पहले दिन से ही एक ही स्टैंड पर कायम हैं, एमएसपी को कानूनी अधिकार बनाया जाए और तीनों कानून तत्काल रद्द किए जाएं.

उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों की ओर से भी आंदोलन और भारत बंद को समर्थन दिया जा रहा है. उन्होंने एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया का भी आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि मीडिया को एक परामर्श जारी किया गया है कि आंदोलन को बदनाम करने जैसी रिपोर्टिंग न की जाए.

17:00 December 06

सिंघु सीमा पर पहुंचे प्रशांत भूषण

किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए जनहित अधिवक्ता और कार्यकर्ता प्रशांत भूषण सिंघु सीमा पर पहुंचे. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके जज्बे को देखकर पूरा देश उनके साथ खड़ा है. 

16:55 December 06

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने किया किसान आंदोलन का समर्थन

  • Today, India’s true majority is flexing its muscle. Kisan movement is building unity in diversity, it is the spark of dissent which ignites & unites the whole country in a Single Mass Movement above Caste, Colour & Creed. The “Farmer Roar”, has reverberated world-over ... pic.twitter.com/lKtf7746BF

    — Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) December 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16:32 December 06

अभिनेता से नेता बने सनी देओल की किसान प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया

16:26 December 06

राष्ट्रपति से मिलेंगे NCP प्रमुख शरद पवार

केंद्रीय कृषि मंत्री की राज्यमंत्रियों संग अहम बैठक

किसानों के आंदोलन का आज 11वां दिन है. इसी बीच एक अहम घटनाक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज राज्यमंत्रियों कैलाश चौधरी और परषोत्तम रुपाला के साथ अहम बैठक करेंगे.

किसानों के विरोध को लेकर 9 दिसंबर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलेंगे NCP प्रमुख शरद पवार. NCP महाराष्ट्र कार्यालय ने यह जानकारी दी है. 

16:21 December 06

दिल्ली के लिए बंद हो रहे रास्ते

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी कि किसान विरोध के कारण चिल्ला बॉर्डर (दोनों कैरिजवे) यातायात के लिए बंद है. किसानों के विरोध के कारण गाजियाबाद से दिल्ली के लिए एनएच -24 पर गाजीपुर सीमा बंद हो गई. सिंघु, औचंदी, पियाओ मनियारी, मंगेश बॉर्डर बंद और NH 44 दोनों तरफ के लिए बंद हैं. 

एनएच -24 पर गाजीपुर की सीमा दिल्ली से गाजियाबाद के लिए खुली है.  

लामपुर, सफियाबाद, सबोली, एनएच 8 / भोपड़ा / अप्सरा सीमा / परिधीय एक्सप्रेस के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लें.

15:53 December 06

किसानों के साथ हो रहा खिलवाड़ : अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि, जो हमारा पेट भरता है, जो हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है उसके साथ इतना बड़ा खिलवाड़ हो रहा है. किसान हजारों-लाखों की संख्या में दिल्ली के पास कड़ाके की सर्दी में बैठे हैं और कोई सुननेवाला नहीं है.

15:34 December 06

51 यूनियनों का किसानों को समर्थन

भारतीय पर्यटक परिवहनकर्ता असोसिएशन (ITTA) और दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट असोसिएशन ने 8 दिसंबर को दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए हड़ताल का आह्वान किया है. ITTA के अध्यक्ष सतीश शेरावत ने कहा कि किसानों के समर्थन में 51 यूनियन हैं. 

15:19 December 06

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की दिल्ली कूच

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने दिल्ली कूच करना शुरू किया. एक प्रदर्शनकारी ने बताया, 'आज हम सभी कालिंदी कुंज बॉर्डर से दिल्ली कूच करेंगे. हम रुकने वाले नहीं हैं, दिल्ली जाकर सरकार से अपनी बात मनवा के रहेंगे.'

14:04 December 06

किसानों का समर्थन करने पहुंचे विजेंद्र सिंह

etv bharat
विजेंद्र सिंह ने किसानों का समर्थन किया

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करने के लिए बॉक्सर विजेंदर सिंह सिंघु बॉर्डर पहुंचे. विजेंदर सिंह ने कहा, 'अगर सरकार ये काले कानून वापस नहीं लेती तो मैं सरकार को खेल का सबसे बड़ा सम्मान राजीव गांधी खेल पुरस्कार वापस करूंगा. 

13:45 December 06

कांग्रेस ने भी किसानों के भारत बंद का समर्थन किया

कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करती है. वह उनका पूरा सहयोग करेगी. 

13:36 December 06

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री बोले, ठंड से ठिठुर रहे किसान

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा कि हमने सुना था कि कोर्ट में तारीख पर तारीख पड़ती है, समाधान नहीं आता. पहली बार देख रहे हैं कि किसान ठंड से ठिठुर रहे और सरकार वार्ता के नाम पर केवल टालमटोल कर रही है. किसान मांग कर रहे हैं कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाए तो सरकार जबरदस्ती उसके फायदे गिना रही है. 

13:36 December 06

नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

11:56 December 06

किसान संगठनों के भारत बंद के एलान का तेलंगाना के सीएम केसीआर ने समर्थन किया

11:41 December 06

कई किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) के पास बैठक की.

सिंघु बॉर्डर पर बैठक

10:35 December 06

घबराहट में केंद्र सरकारः रामपाल सिंह

किसान संयुक्त मोर्चा के प्रधान रामपाल सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार घबराहट में है, वह किसानों के मुद्दे मान चुकी है और जानबूझकर लटका रही है. सरकार सोचती है कि शायद बूढ़े-बच्चे घबरा कर घर चले जाएंगे, इन्होंने हमार इतिहास नहीं पढ़ा है. हमारे पीछे हटने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. 

10:02 December 06

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि कालिंदी कुंज, सूरज कुंड, बदरपुर और आया नगर बॉर्डर ट्रैफिक की आवाजाही के लिए दोनों तरफ से खुले हैं. 

09:18 December 06

बैठक में नहीं मिल रही कामयाबी

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि सरकार किसानों की मांग पर काम नहीं कर रही है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'बैठक लगातार हो रही है लेकिन बैठक में कोई कामयाबी नहीं मिल रही है. किसान बड़ी संख्या में दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं.'

09:18 December 06

 निरंकारी समागम ग्राउंड में डटे हुए हैं प्रदर्शनकारी 

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शनकारी दिल्ली में बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में डटे हुए हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'जब तक कानून वापस नहीं होते, तब तक हम नहीं जाएंगे.'

09:18 December 06

जल्द हल निकाले सरकारः सुखविंदर सिंह

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के सुखविंदर सिंह सभरा ने कहा कि पूरे देश का किसान एक साथ है और देश के किसानों ने आपस में तालमेल कर लिया है, 13 राज्यों से समर्थन आ चुका है. सरकार को जल्दी इसका हल निकालना चाहिए. अगर जल्दी हल नहीं निकलता तो 9 दिसंबर की बैठक के बाद नई रणनीति बनेगी. 

08:42 December 06

किसान प्रदर्शन लाइव

नई दिल्ली : नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के प्रदर्शन का आज 11वां दिन है. शनिवार को किसान संगठनों के प्रमुखों और केंद्र सरकार के बीच पांचवें दौर की वार्ता हुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका. अब किसान यूनियन के प्रमुखों का कहना है कि सरकार हां या ना में जवाब दे.

हालांकि, बतौर किसान नेता सात घंटों तक चली बातचीत में सरकार का रुख सकारात्मक रहा और किसान संगठनों की मांग पर सरकार ने कानून में संशोधन का प्रस्ताव रखा.

किसान नेता कानून वापस लेने की मांग पर अड़े रहे, लेकिन सरकार लगातार कानून के फायदे और किसानों की आशंकाओं को दूर करने पर जोर देती रही. इस तरह से चर्चा आगे बढ़ती रही और बैठक के दौरान एक समय ऐसा आया, जब सभी किसान मौन हो गए और कानून वापस लेने के सवाल पर सरकार से दो टूक जवाब 'हां' या 'ना' में मांगा. बैठक के दौरान हाथ में 'Yes' या 'No' की तख्ती दिखाते हुए किसानों ने मौन प्रदर्शन भी किया.

Last Updated : Dec 6, 2020, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.