दिल्ली सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि वह बुधवार को लोहड़ी के मौके पर प्रदर्शनस्थलों पर नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाएंगे. वसंत की शुरुआत में अधिकतर उत्तर भारत में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है.
बुधवार को दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर विरोध की एक नई तस्वीर सामने आई है. कड़ाके की सर्दी में आंदोलनकारी युवकों ने अर्धनग्न होकर सरकार के कृषि कानूनों का विरोध करना शुरू कर दिया है. आज लोहड़ी के अवसर पर इन्होंने विरोध का यह नया तरीका अपनाया है.
बॉर्डर पर एक तरफ किसान दूसरी तरफ जवान तैनात
बहादुरगढ़ की तरफ से टिकरी बॉर्डर पर किसान बैठे हुए हैं, तो दूसरी तरफ दिल्ली की तरफ से मुंडका पर जवान तैनात हैं. बीच में पूरी तरीके से बैरिकेडिंग करके रास्ते को 27 नवंबर से ही बंद कर दिया गया है. वहीं आंदोलन कर रहे बुजुर्ग किसानों का कहना है कि जब तक सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लेती, तब तक आंदोलन करते रहेंगे.