समस्तीपुर: शहर समस्तीपुर से सटे जितवारपुर के रहने वाले अंशु नामक एक किसान BMW कार से चलते हैं. इन दिनों इनका एक वीडियो समस्तीपुर टाउन मीडिया के इंस्टाग्राम हैंडल से खूब वायरल हो रहा है जो अब पूरे देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो को अब तक 2.7 मिलियन लोगों ने देखा है वहीं 3 लाख 28 हजार लोगों ने शेयर किया है.
पढ़ें-Bhojpur News: MP चिराग पासवान के कार्यक्रम में हुई नास्ते की लूट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
BMW में गाय का चारा ले जाने का वीडियो: वायरल हो रहे वीडियो में अंशु अपने बीएमडब्ल्यू कार के ऊपर जनेर यानी हरी घास लाद कर खेत से घर ले जाते दिखे. इसी बीच जितवारपुर चांदनी चौक पर किसी ने वीडियो बना कर समस्तीपुर टाउन मीडिया को भेजा. इसके बाद इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया तो यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. अब पूरे देश में इस किसान और वीडियो की चर्चा हो रही है. इस BMW कार की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है. हालांकि इस BMW गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था.
यूजर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट: इस किसान की चर्चा तो हो ही रही है. साथ ही वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि "ये गाड़ी चोरी की लग रही है. इसका नम्बर प्लेट हटा दिया है. गाड़ी का कोई यूज भी नहीं हैं. बाहर जायेगा पुलिस पकड़ लेगा और चस्मा फुल पैंट में कौन चारा लेने जाता है और चारा भी सूखा हैं ध्यान से देखिए." वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि BMW का नंबर प्लेट कहां हैं भाई साहब चोरी का है. एक और यूजर कहता है बिहार है भाई कुछ भी संभव है. वही एक और यूजर्स ने लिखा है कि शकल से ड्राइवर लग रहा है,, और रही बात नंबर प्लेट का,, तो गाड़ी का इंस्टॉलमेंट बाकी होगा,, इसलिए नंबर खोल दिया.
अंशु ने कही ये बात: किसान का नाम अंशु कुमार बताया जाता है. अंशु का टूर एंड ट्रेवल्स का बिजनेस है. उन्होंने बताया कि मेरे पास स्कॉर्पियों, थार और कई गाड़ियां हैं. इस बाबत अंशु कुमार ने कहा कि हम किसान है. खेती बाड़ी का मुख्य काम है. घर पर मवेशी भी हैं. समस्तीपुर शहर में हरा चारा नहीं मिल पाता है. इसलिए घर से दूर चारा के लिए आना पड़ता है. BMW पर चारा लेकर जा रहे थे तो किसी ने फोटो वायरल कर दिया.
''इतना धूप में बाइक से चारा तो ला नहीं सकते हैं. इसलिए इस कार का इस्तेमाल करते हैं. 7-8 साल से यह कार मेरे पास है. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा है कि यह चोरी की गाड़ी लग रही है. इसका नंबर प्लेट हटा दिया गया है. तो मैं कहना चाहूंगा कि गाड़ी मेरी है. चोरी की नहीं है." - अंशु कुमार, BMW कार के मालिक