ETV Bharat / bharat

किसानों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन से ताकतवर नेता को झुका दिया : शेट्टी - ताकतवर नेता को झुका दिया

पूर्व सांसद और किसान नेता राजू शेट्टी (Former MP and farmer leader Raju Shetti ) ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के केंद्र के फैसले को किसानों की जीत बताया है. राजू ने कहा कि किसानों ने शंतिपूर्ण प्रदर्शन से एक ताकतवर नेता को झुकने के लिए मजबूर कर दिया.

किसान नेता राजू शेट्टी
किसान नेता राजू शेट्टी
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 3:31 PM IST

पुणे : पूर्व सांसद और किसान नेता राजू शेट्टी ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के केंद्र के फैसले को शुक्रवार को किसानों की जीत बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने शंतिपूर्ण प्रदर्शन से एक ताकतवर नेता को झुकने के लिए मजबूर कर दिया.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले करीब एक वर्ष से अधिक समय से विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा की और कहा कि इसके लिए संसद के आगामी सत्र में विधेयक लाया जाएगा. तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे थे.

शेट्टी ने कहा, 'अगर हम किसानों के प्रदर्शन को परिभाषित करना चाहते हैं तो हम कह सकते हैं कि किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करके एक ताकतवर नेता को झुका दिया और सरकार को उन कानूनों को वापस लेने के लिए विवश कर दिया, जो कुछ लोगों के फायदे के लिए लाए गए थे.'

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए सरकार को कानूनों को वापस लेने के लिए विवश करना ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा, 'किसानों की इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि देश सच में लोकतांत्रिक मूल्यों में यकीन रखता है.'

यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र की भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश और पंजाब में आगामी चुनावों के मद्देनजर कानूनों को निरस्त करने का फैसला लिया है, इस पर पूर्व सांसद ने 'हां' में जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'भले ही किसानों के प्रदर्शन का असर कम हो रहा था लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने (भाजपा) उन उत्तरी राज्यों में कोई सर्वेक्षण कराया, जहां चुनाव होने वाले हैं और इस सर्वेक्षण से पता चला होगा कि किसान नाखुश हैं और इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया.'

शेट्टी ने कहा कि भले ही कानूनों को निरस्त करने का फैसला यह मानकर लिया हो कि किसान अब सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी का समर्थन करेंगे लेकिन स्थिति ऐसी नहीं है. उन्होंने कहा, 'चूंकि कई किसानों ने अपनी जान गंवा दी और वाहनों से कुचले गए. पूरे आंदोलन की छवि बिगाड़ने की कोशिशें भी की...किसान ये सब चीजें आसानी से नहीं भूलेंगे.'

पढ़ें- सरकार का तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान : पीएम मोदी

अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव अजित नवले ने भी सरकार के फैसले को किसान आंदोलन की जीत बताया. उन्होंने कहा, 'यह किसानों और विभिन्न किसान संघ, संगठनों की जीत है, जिन्होंने पिछले एक साल से इन कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से और लोकतांत्रिक ढांचे का पालन करते हुए प्रदर्शन किया.' उन्होंने कहा कि वह उन सभी किसानों को सलाम करते हैं जो पिछले एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

पढ़ें- तत्काल वापस नहीं होगा किसान आंदोलन : राकेश टिकैत

(पीटीआई-भाषा)

पुणे : पूर्व सांसद और किसान नेता राजू शेट्टी ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के केंद्र के फैसले को शुक्रवार को किसानों की जीत बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने शंतिपूर्ण प्रदर्शन से एक ताकतवर नेता को झुकने के लिए मजबूर कर दिया.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले करीब एक वर्ष से अधिक समय से विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा की और कहा कि इसके लिए संसद के आगामी सत्र में विधेयक लाया जाएगा. तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे थे.

शेट्टी ने कहा, 'अगर हम किसानों के प्रदर्शन को परिभाषित करना चाहते हैं तो हम कह सकते हैं कि किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करके एक ताकतवर नेता को झुका दिया और सरकार को उन कानूनों को वापस लेने के लिए विवश कर दिया, जो कुछ लोगों के फायदे के लिए लाए गए थे.'

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए सरकार को कानूनों को वापस लेने के लिए विवश करना ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा, 'किसानों की इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि देश सच में लोकतांत्रिक मूल्यों में यकीन रखता है.'

यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र की भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश और पंजाब में आगामी चुनावों के मद्देनजर कानूनों को निरस्त करने का फैसला लिया है, इस पर पूर्व सांसद ने 'हां' में जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'भले ही किसानों के प्रदर्शन का असर कम हो रहा था लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने (भाजपा) उन उत्तरी राज्यों में कोई सर्वेक्षण कराया, जहां चुनाव होने वाले हैं और इस सर्वेक्षण से पता चला होगा कि किसान नाखुश हैं और इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया.'

शेट्टी ने कहा कि भले ही कानूनों को निरस्त करने का फैसला यह मानकर लिया हो कि किसान अब सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी का समर्थन करेंगे लेकिन स्थिति ऐसी नहीं है. उन्होंने कहा, 'चूंकि कई किसानों ने अपनी जान गंवा दी और वाहनों से कुचले गए. पूरे आंदोलन की छवि बिगाड़ने की कोशिशें भी की...किसान ये सब चीजें आसानी से नहीं भूलेंगे.'

पढ़ें- सरकार का तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान : पीएम मोदी

अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव अजित नवले ने भी सरकार के फैसले को किसान आंदोलन की जीत बताया. उन्होंने कहा, 'यह किसानों और विभिन्न किसान संघ, संगठनों की जीत है, जिन्होंने पिछले एक साल से इन कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से और लोकतांत्रिक ढांचे का पालन करते हुए प्रदर्शन किया.' उन्होंने कहा कि वह उन सभी किसानों को सलाम करते हैं जो पिछले एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

पढ़ें- तत्काल वापस नहीं होगा किसान आंदोलन : राकेश टिकैत

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.