हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. बेनतीजा रही किसानों और सरकार के बीच बातचीत, तीन दिसंबर को अगली बैठक
बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बैठक अच्छी रही और हमने फैसला किया है कि तीन दिसंबर को फिर से बातचीत करेंगे. हम चाहते थे कि एक कमेटी बनाई जाए लेकिन किसान नेता चाहते थे कि बातचीत सभी के साथ हो, हमें इससे कोई समस्या नहीं है.
2. कृषि कानून असंवैधानिक, एजेंसियों की मदद से धमका रहा केंद्र : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह जानकारी देनी चाहिए कि जनता की ओर से पीएम केयर्स फंड में जमा किए गए पैसों का क्या उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कृषि कानूनों को असंवैधानिक करार दिया.
3. तमिलनाडु में जाति-वार सर्वेक्षण के लिए नया आयोग बनाया जाएगा
तमिलनाडु में जल्द ही जाति-वार सर्वेक्षण के लिए नया आयोग बनाया जाएगा. सरकार का दावा है कि इससे कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने में आसानी होगी.
4. प्रधानमंत्री मोदी को किसानों से संवाद करना चाहिए : कमल हासन
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मक्कल निधि मय्यम पार्टी के अध्यक्ष कमल हासन सक्रिय हो गए हैं. किसानों के आंदोलन पर उन्होंने केंद्र सरकार को सलाह भी दी.
5. कनाडा के पीएम को भारत की नसीहत, 'किसान आंदोलन पर टिप्पणी अनुचित'
भारत ने कनाडा के पीएम द्वारा भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर की गई टिप्पणी को अनुचित बताया है. विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर कनाडा को नसीहत दी है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किसान आंदोलन के समर्थन में अपना बयान दिया था. भारत ने कहा कि यह हमारा आंतरिक मामला है और ऐसी टिप्पणियां ठीक नहीं हैं.
6. झारखंड : पांच लाख के इनामी नक्सली उदेश ने किया आत्मसमर्पण
झारखंड के चतरा में टीएसपीसी के पांच लाख का इनामी नक्सली उदेश ने आत्मसमर्पण कर दिया है. उसके पास से अमेरिकन मेड सेमी रायफल और 150 राउंड कारतूस बरामद किया गया है.
7. कर्नाटक : मछुआरों से भरी फारसी नाव डूबी, दो शव बरामद
मंगलुरु तट से रवाना 20 से अधिक मछुआरों का एक समूह फारसी नाव पर सवार होकर मछली पकड़ने गया था, इस बीच किनारे पर आते समय एक पत्थर से टकराने के बाद नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे राहत बचाव दल ने 16 मछुआरों को बचा लिया. वहीं छह लोगों की तलाश अब भी जारी है, जिनमें में से दो के शव मिले हैं.
8. शिरडी के साईं बाबा दरबार में पहनना होगा भारतीय परिधान, ड्रेस कोड लागू
शिरडी में साईं बाबा मंदिर के द्वार खोल दिए गए हैं, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं. इसको देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने लोगों से भारतीय कपड़े पहनकर आने की अपील की है.
9. कर्नाटक नगर पालिका चुनाव : महिला पार्षद को दिया धक्का, गर्भपात
बागलकोट नगर पालिका चुनाव के दौरान दो दलों की हुई हाथापाई में एक गर्भवती महिला पार्षद को धक्का मारे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. नगर पालिका पार्षद चांदनी नायक के पति ने आरोप लगाया है कि सिद्दू सावदी ने लड़ाई के दौरान उनकी पत्नी को धक्का मारा, जिसके कारण गर्भपात हो गया.
10. किसान बोले- कॉरपोरेट घरानों के हक में 'काला किसान कानून'
कृषि कानूनों के विरोध ने निरंकारी मैदान में डटे किसान सरकारी सुविधाओं से दूरी बनाए हुए हैं. दो से तीन हजार के करीब किसान निरंकारी मैदान में जुटे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट घरानों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह कानून बनाया है.