ETV Bharat / bharat

Farmer leader Rakesh Tikait: राहुल गांधी के पक्ष में आए किसान नेता, टिकैत बोले- एकजुट हो जाएं विपक्ष - बारिश से हुए नुकसान का मिले मुआवजा

किसान नेता राकेश टिकैत ने राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता जाने को पक्षपातपूर्ण निर्णय करार दिया है. उन्होंने कहा कि देश के संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. पूरे विपक्ष को एकजुट हो जाना चाहिए.

dfd
df
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 8:56 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 9:25 PM IST

गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में निजी कार्यक्रम में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत.

नई दिल्ली/गाजियाबादः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत गुरुवार को गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में निजी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए टिकैत ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना की. साथ ही पूरे विपक्ष को एकजुट होकर लड़ने की अपील की.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता पक्षपात ढंग से गई है. मौजूदा समय में पूरे विपक्ष को एकजुट हो जाना चाहिए. देश में कानून और संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कानून और कोर्ट को आगे करके सरकार अपने एजेंडे तय कर रही है.

बारिश से हुए नुकसान का मिले मुआवजाः इस दौरान किसान नेता ने कहा कि बारिश से किसानों की फसलें खराब हुई हैं. बिन मौसम बरसात से केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि कई प्रदेशों में किसानों को नुकसान हुआ है. उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड में गेहूं, सब्जी और सरसों के किसानों को बेमौसम बारिश से नुकसान हुआ है. किसानों के नुकसान की भरपाई कराने के लिए सरकार को गांवों में सर्वे कराना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Rain in Delhi: दिल्ली में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश से मिली गर्मी से राहत, 17 उड़ानें हुईं डायवर्ट

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकारों को किसानों को तुरंत राहत देते हुए मदद करनी चाहिए. हमने कई प्रदेशों के सीएम को किसानों को बरसात से हुए नुकसान के चलते मुआवजा दिलाने के लिए चिट्ठी लिखी है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब की सरकार ने बयान जारी कर सर्वे कराकर मुआवजा देने की बात कही है. जल्द किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए.

किसान संगठन मांग रहे मुआवजाः बरसात से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इसको लेकर कई किसान संगठन सरकार से मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. गाजियाबाद में भी किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम हाल ही में बरसात से बर्बाद हुई फसल को लेकर मुआवजे की मांग की थी. इसी को लेकर किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था.

यह भी पढ़ेंः Amritpal Singh Case: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बच्चों को अमेरिका में घेरने की धमकी, पूर्व पत्नी ने किया खुलासा

गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में निजी कार्यक्रम में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत.

नई दिल्ली/गाजियाबादः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत गुरुवार को गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में निजी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए टिकैत ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना की. साथ ही पूरे विपक्ष को एकजुट होकर लड़ने की अपील की.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता पक्षपात ढंग से गई है. मौजूदा समय में पूरे विपक्ष को एकजुट हो जाना चाहिए. देश में कानून और संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कानून और कोर्ट को आगे करके सरकार अपने एजेंडे तय कर रही है.

बारिश से हुए नुकसान का मिले मुआवजाः इस दौरान किसान नेता ने कहा कि बारिश से किसानों की फसलें खराब हुई हैं. बिन मौसम बरसात से केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि कई प्रदेशों में किसानों को नुकसान हुआ है. उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड में गेहूं, सब्जी और सरसों के किसानों को बेमौसम बारिश से नुकसान हुआ है. किसानों के नुकसान की भरपाई कराने के लिए सरकार को गांवों में सर्वे कराना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Rain in Delhi: दिल्ली में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश से मिली गर्मी से राहत, 17 उड़ानें हुईं डायवर्ट

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकारों को किसानों को तुरंत राहत देते हुए मदद करनी चाहिए. हमने कई प्रदेशों के सीएम को किसानों को बरसात से हुए नुकसान के चलते मुआवजा दिलाने के लिए चिट्ठी लिखी है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब की सरकार ने बयान जारी कर सर्वे कराकर मुआवजा देने की बात कही है. जल्द किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए.

किसान संगठन मांग रहे मुआवजाः बरसात से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इसको लेकर कई किसान संगठन सरकार से मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. गाजियाबाद में भी किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम हाल ही में बरसात से बर्बाद हुई फसल को लेकर मुआवजे की मांग की थी. इसी को लेकर किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था.

यह भी पढ़ेंः Amritpal Singh Case: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बच्चों को अमेरिका में घेरने की धमकी, पूर्व पत्नी ने किया खुलासा

Last Updated : Mar 30, 2023, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.