नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजीपुर बॉर्डर (ghazipur border) पर शनिवार को हलचल काफी तेज रही, लेकिन शाम होते-होते समाधान की तरफ कोई बात आगे नहीं बढ़ सकी. राकेश टिकैत (farmer leader rakesh tikait) ने शाम को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज भी सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं हुई. सरकार से बातचीत का इंतजार कर रहे हैं. 29 तारीख तक के किसानों के सभी प्रोग्राम तय हैं.
राकेश टिकैत ने कहा कि 22 तारीख की लखनऊ में महापंचायत (Lucknow mahaoanchayat) है, जिसकी तैयारी में किसान पूरी तरह से जुट गए हैं. राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि लखनऊ की महापंचायत में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी. आज दिनभर गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आना जारी रहा. पहले की तुलना में किसानों की संख्या बढ़ गई है. उत्तराखंड से भी किसान गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचने वाले किसानों को बताया जा रहा है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में लखनऊ की महापंचायत में पहुंचे.
पढ़ेंः किसान आंदोलन@2.0 : किसानों की 6 शीर्ष मांगों पर जारी रह सकता है देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन