ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश के किसान को खेत में मिला हीरा, जानिए कितनी है इसकी कीमत - पन्ना में किसान को मिला हीरा

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में जरुआपुर गांव के किसान को खेत में खुदाई के दौरान 30 लाख रुपए का हीरा मिला है. इस हीरे को किसान ने जिले के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है. हीरे के निलामी के बाद किसान को उसका हिस्सा मिल सकता है.

Desk
Desk
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 9:40 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 11:52 AM IST

पन्ना : जिले के ग्राम जरुआपुर में एक किसान को खेत में 30 लाख रुपए की कीमत का हीरा मिला है. इस हीरे को किसान ने जिले के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है. किसान ने बताया कि पिछले 2 साल से 4 किसान उसके साथ मिलकर खेत में खदान खोद रहे है. हमारी मेहनत रंग लाई और ये हीरा हमें मिल गया.

किसान को खेत से मिला 30 लाख का हीरा

खेत में कई बार मिले हैं हीरे

किसान प्रकाश मजूमदार ने बताया कि हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले रुपयों को वह अपने सभी पार्टनरों के बराबर बांटेंगा और अपने बच्चो के भविष्य में खर्च करेगा. इसी के साथ किसान का कहना है कि पिछले साल भी 7.44 कैरेट का एक और 2.50 कैरेट के दो हीरे उसे इस खेत से मिल चुके है.

30 लाख रुपए है अनुमानित कीमत

प्रभारी हीरा अधिकारी नूतन जैन ने बताया कि किसान प्रकाश मजूमदार को जो हीरा मिला है, वो उज्जवल किस्म हीरा है. इस हीरे की अनुमानित कीमत 30 लाख के करीब आंकी जा रही है. नीलामी के बाद किसान को उनका हिस्सा दे दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-हिंदुत्व को बढ़ावा देने के लिए दलितों व हाशिये पर खड़ी महिलाओं की आवाज कुचली जा रही : सुकीरथरानी

सरकार देगी 12.50 प्रतिशत का हिस्सा

जानकारी के अनुसार जिसके खेत में हीरा या अन्य कीमती चीजें मिलती हैं, तो सरकार उसे 12.50 प्रतिशत राशि देती है. लेकिन कोई दावा करता है कि खुदाई के दौरान मिला खजाना उसका है, तो फिर मामला कोर्ट में जाता है. फिर कोर्ट में साबित करने के बाद खुदाई के दौरान मिली चीजें उसकी हो जाती हैं. लेकिन खुदाई के दौरान मिली चीजों के बारे में अगर कोई जानकारी छिपाता है, तो वह कानूनी पचड़े में पड़ सकता है. पुलिस उसके खिलाफ एक्शन ले सकती है.

पन्ना : जिले के ग्राम जरुआपुर में एक किसान को खेत में 30 लाख रुपए की कीमत का हीरा मिला है. इस हीरे को किसान ने जिले के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है. किसान ने बताया कि पिछले 2 साल से 4 किसान उसके साथ मिलकर खेत में खदान खोद रहे है. हमारी मेहनत रंग लाई और ये हीरा हमें मिल गया.

किसान को खेत से मिला 30 लाख का हीरा

खेत में कई बार मिले हैं हीरे

किसान प्रकाश मजूमदार ने बताया कि हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले रुपयों को वह अपने सभी पार्टनरों के बराबर बांटेंगा और अपने बच्चो के भविष्य में खर्च करेगा. इसी के साथ किसान का कहना है कि पिछले साल भी 7.44 कैरेट का एक और 2.50 कैरेट के दो हीरे उसे इस खेत से मिल चुके है.

30 लाख रुपए है अनुमानित कीमत

प्रभारी हीरा अधिकारी नूतन जैन ने बताया कि किसान प्रकाश मजूमदार को जो हीरा मिला है, वो उज्जवल किस्म हीरा है. इस हीरे की अनुमानित कीमत 30 लाख के करीब आंकी जा रही है. नीलामी के बाद किसान को उनका हिस्सा दे दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-हिंदुत्व को बढ़ावा देने के लिए दलितों व हाशिये पर खड़ी महिलाओं की आवाज कुचली जा रही : सुकीरथरानी

सरकार देगी 12.50 प्रतिशत का हिस्सा

जानकारी के अनुसार जिसके खेत में हीरा या अन्य कीमती चीजें मिलती हैं, तो सरकार उसे 12.50 प्रतिशत राशि देती है. लेकिन कोई दावा करता है कि खुदाई के दौरान मिला खजाना उसका है, तो फिर मामला कोर्ट में जाता है. फिर कोर्ट में साबित करने के बाद खुदाई के दौरान मिली चीजें उसकी हो जाती हैं. लेकिन खुदाई के दौरान मिली चीजों के बारे में अगर कोई जानकारी छिपाता है, तो वह कानूनी पचड़े में पड़ सकता है. पुलिस उसके खिलाफ एक्शन ले सकती है.

Last Updated : Aug 28, 2021, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.