तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में जींद में महापंचायत के बाद आज एक बार फिर हरियाणा में बड़ी महापंचायत होने जा रही है. भिवानी में किसान आज महापंचायत करेंगे. इस महापंचायत की तैयारी मुख्य तौर पर निर्दलीय विधायक और सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान खुद देख रहे हैं. खास बात ये है कि इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत और गुरनाम सिंह चढ़ूनी भी शामिल होंगे.
भिवानी के बाढड़ा अनाज मंडी में चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक व सांगवान खाप के प्रधान सोमवीर सांगवान पहुंचे और आज भिवानी जिले के कितलाना टोल पर होने वाले पंचायत मेले का निमंत्रण दिया. खाप प्रतिनिधियों को ज्यादा से ज्यादा पहुंचने की अपील की.
उन्होंने कहा कि 7 फरवरी को प्रदेश के तमाम खापों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि तीनों कृषि काले कानून सरकार को वापस लेने होंगे. किसानों की ताकत के सामने सरकार टिक नहीं पाएगी.
सोमवीर सांगवान ने बताया कि 7 फरवरी को भिवानी जिले के कितलाना टोल पर किसान नेता राकेश टिकैत पंचायत मेले में पहुंचेंगे और इसके अलावा प्रदेश के तमाम खापों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि किसानों की ताकत को देखकर तीनों कृषि कानून सरकार को वापस लेने होंगे.
जब उनसे 6 फरवरी के चक्का जाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा के आह्वान पर अलग-अलग जिम्मेदारियां लोगों की लगाई गई है. वो अपनी जिम्मेदारियों पर काम कर रहे हैं.