ETV Bharat / bharat

दिल्ली पुलिस में तैनात SI रिश्वत लेते फरीदाबाद में गिरफ्तार, समझौता कराने के एवज में 2 लाख मांगने का आरोप - faridabad crime news

फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने दिल्ली पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वत के साथ गिरफ्तार (Delhi Police SI Arrested) किया है. आरोप है कि इंस्पेक्टर एक मामले में समझौता कराने के एवज में आरोपी से पैसा ले रहा था. उसी समय उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया.

Faridabad Anti Corruption Bureau
Faridabad Anti Corruption Bureau
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 11:06 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 11:19 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 1 लाख की रिश्वत लेते दिल्ली पुलिस के सरिता विहार थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है. दरअसल फरीदाबाद सेक्टर 8 के रहने वाले धरा सिंह के खिलाफ सरिता विहार थाने में धोखाधड़ी और पैसे की लेनदेन का मामला दर्ज है. इसके अलावा धरा सिंह के ऊपर 20 लाख रुपये का चेक बाउंस का भी केस अदालत में चल रहा है. जिसकी जांच सब इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी कर रहा था.

ये भी पढ़ें- स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का चीफ इंजीनियर 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गये इंस्पेक्टर पर आरोप है कि धरा सिंह के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर समझौता कराने के एवज में उसने ढाई लाख रुपए बतौर रिश्वत मांगी थी लेकिन धरा सिंह रिश्वत देना नहीं चाह रहा था. सब इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी धरा के ऊपर बार-बार पैसों का दबाव बना रहा था, इससे परेशान होकर धरा सिंह ने एंटी करप्शन ब्यूरो के उच्च अधिकारियों को मामले में शिकायत दी.

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने इंस्पेक्टर भगवान सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया, जिसमें जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित जैन को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया. इसके बाद प्लान के अनुसार धरा सिंह ने सब इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी को रुपये लेने के लिए बीपीटीपी थाने के पास बुलाया.

ये भी पढ़ें- 30 हजार की रिश्वत लेते फायर ऑफिसर रंगे हाथ गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

सब कुछ प्लान के अनुसार चल रहा था. प्लान के तहत टीम बीपीटीपी थाने के पास घात लगाकर सब इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी का इंतजार करने लगी. थोड़ी देर बाद ही राजेंद्र चौधरी वहां पहुंच गया. जिसके बाद धरा सिंह ने राजेंद्र चौधरी को 1 लाख रुपये की गड्डी दे दी. नोटों पर पाउडर लगा हुआ था और एंटी करप्शन ब्यूरो ने धरा सिंह को ये रुपये देने के लिए कहा था. जैसे ही राजेंद्र चौधरी ने नोटों का बंडल अपने हाथों में लिया बंडल पर लगा पाउडर राजेंद्र सिंह के हाथों में भी लग गया.

इसी दौरान वहां मौजूद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पहुंचकर सब इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी को रंगे हाथ पकड़ लिया. राजेंद्र चौधरी के पास से रुपए भी बरामद कर लिए गए. एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार की अलग-अलग धाराओं के तहत इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दूसरी ओर दिल्ली पुलिस को भी गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- क्रिकेटर युवराज सिंह की मां के साथ ठगी, झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर केयरटेकर ने मांगे 40 लाख, रंगे हाथ गिरफ्तार

फरीदाबाद: फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 1 लाख की रिश्वत लेते दिल्ली पुलिस के सरिता विहार थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है. दरअसल फरीदाबाद सेक्टर 8 के रहने वाले धरा सिंह के खिलाफ सरिता विहार थाने में धोखाधड़ी और पैसे की लेनदेन का मामला दर्ज है. इसके अलावा धरा सिंह के ऊपर 20 लाख रुपये का चेक बाउंस का भी केस अदालत में चल रहा है. जिसकी जांच सब इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी कर रहा था.

ये भी पढ़ें- स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का चीफ इंजीनियर 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गये इंस्पेक्टर पर आरोप है कि धरा सिंह के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर समझौता कराने के एवज में उसने ढाई लाख रुपए बतौर रिश्वत मांगी थी लेकिन धरा सिंह रिश्वत देना नहीं चाह रहा था. सब इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी धरा के ऊपर बार-बार पैसों का दबाव बना रहा था, इससे परेशान होकर धरा सिंह ने एंटी करप्शन ब्यूरो के उच्च अधिकारियों को मामले में शिकायत दी.

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने इंस्पेक्टर भगवान सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया, जिसमें जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित जैन को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया. इसके बाद प्लान के अनुसार धरा सिंह ने सब इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी को रुपये लेने के लिए बीपीटीपी थाने के पास बुलाया.

ये भी पढ़ें- 30 हजार की रिश्वत लेते फायर ऑफिसर रंगे हाथ गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

सब कुछ प्लान के अनुसार चल रहा था. प्लान के तहत टीम बीपीटीपी थाने के पास घात लगाकर सब इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी का इंतजार करने लगी. थोड़ी देर बाद ही राजेंद्र चौधरी वहां पहुंच गया. जिसके बाद धरा सिंह ने राजेंद्र चौधरी को 1 लाख रुपये की गड्डी दे दी. नोटों पर पाउडर लगा हुआ था और एंटी करप्शन ब्यूरो ने धरा सिंह को ये रुपये देने के लिए कहा था. जैसे ही राजेंद्र चौधरी ने नोटों का बंडल अपने हाथों में लिया बंडल पर लगा पाउडर राजेंद्र सिंह के हाथों में भी लग गया.

इसी दौरान वहां मौजूद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पहुंचकर सब इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी को रंगे हाथ पकड़ लिया. राजेंद्र चौधरी के पास से रुपए भी बरामद कर लिए गए. एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार की अलग-अलग धाराओं के तहत इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दूसरी ओर दिल्ली पुलिस को भी गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- क्रिकेटर युवराज सिंह की मां के साथ ठगी, झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर केयरटेकर ने मांगे 40 लाख, रंगे हाथ गिरफ्तार

Last Updated : Jul 27, 2023, 11:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.