चंडीगढ़ : हाल ही में पुलिस का सामना कुख्यात गैंगस्टर जयपाल भुल्लर से हुआ और गैंगस्टर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. जिसका शव उसके परिवार को सौंप दिया गया था. शव सौंपने के बाद परिजन जब गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का अंतिम संस्कार करने पहुंचे तो उन्होंने मौके पर ही दाह संस्कार रोक दिया.
जयपाल भुल्लर के पिता व पूर्व इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह ने कहा कि जयपाल की पसलियां टूट गई थीं इसलिए हम असली कारण का पता लगाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम पोस्टमॉर्टम होने तक जयपाल भुल्लर का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के पिता पूर्व इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह ने कहा कि जब हमने इस बारे में सीएम हाउस से शिकायत की तो उन्होंने इसे दबाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि पुलिस हत्या के मामले को छुपाना चाहती है.