ETV Bharat / bharat

बगावत के बाद पहली बार चाचा से मिलने पहुंचे अजित पवार, कहा- 'परिवार पहले, राजनीति अलग'

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 2:01 PM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अलग हुए नेता उपमुख्यमंत्री अजीत पवार अपने चाचा और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के मुंबई वाले घर पहुंचे. घर से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि परिवार पहले है.

Family first heeded call of conscience Ajit Pawar on meeting Sharad Pawar Supriya Sule
चाचा शरद पवार के घर पहुंचे अजित पवार, कहा- 'परिवार पहले, अंतरात्मा की आवाज सुनी'

नासिक: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अलग हुए नेता उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपने चाचा और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के मुंबई वाले घर पहुंचे. घर से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि परिवार पहले है. चाची प्रतिभा पवार का हाल जानने अजित पवार शुक्रवार देर रात सिल्वर ओक्स स्थित शरद पवार के घर पहुंचे. हाल ही में प्रतिभा पवार के हाथ की एक निजी अस्पताल में सर्जरी हुई है.

अजीत पवार ने शनिवार को कहा, 'राजनीति अलग है, परिवार हमेशा पहले आता है. मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनी और अपनी चाची का हालचाल पूछने चला गया.' एनसीपी से अलग होने और दूसरे डिप्टी सीएम के रूप में शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी सरकार में शामिल होने के 15 दिन बाद शरद पवार से यह उनकी पहली मुलाकात थी, इससे राजनीतिक हलकों में काफी दिलचस्पी पैदा हुई.

ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: शरद पवार बोले- अब गलती नहीं दोहराऊंगा

उन्होंने कहा कि वह अपने चाचा और चचेरी बहन, बारामती से सांसद सुप्रिया सुले से बहुत सौहार्दपूर्ण माहौल में मिले, लेकिन उन्होंने विस्तार से नहीं बताया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार देर रात कहा कि सभी राजनीतिक अफवाहों को खारिज करते हुए अजित पवार अपने परिवार से मिलने गए हैं. बता दें, प्रतिभा पवार की सर्जरी की गई थी, इसके बाद उनकी हालत 'स्थिर' है. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा 'काकी' (चाची) के रूप में सम्मानित प्रतिभा दिवंगत भारतीय टेस्ट क्रिकेटर सदाशिव शिंदे की बेटी हैं और उन्होंने 1967 में शरद पवार से शादी की थी. अजित पवार हाल ही में राकांपा से अलग होकर शिंदे गुट में शामिल हो गए. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह शरद पवार से दूरी बना लेंगे.

(आईएएनएस)

नासिक: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अलग हुए नेता उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपने चाचा और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के मुंबई वाले घर पहुंचे. घर से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि परिवार पहले है. चाची प्रतिभा पवार का हाल जानने अजित पवार शुक्रवार देर रात सिल्वर ओक्स स्थित शरद पवार के घर पहुंचे. हाल ही में प्रतिभा पवार के हाथ की एक निजी अस्पताल में सर्जरी हुई है.

अजीत पवार ने शनिवार को कहा, 'राजनीति अलग है, परिवार हमेशा पहले आता है. मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनी और अपनी चाची का हालचाल पूछने चला गया.' एनसीपी से अलग होने और दूसरे डिप्टी सीएम के रूप में शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी सरकार में शामिल होने के 15 दिन बाद शरद पवार से यह उनकी पहली मुलाकात थी, इससे राजनीतिक हलकों में काफी दिलचस्पी पैदा हुई.

ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: शरद पवार बोले- अब गलती नहीं दोहराऊंगा

उन्होंने कहा कि वह अपने चाचा और चचेरी बहन, बारामती से सांसद सुप्रिया सुले से बहुत सौहार्दपूर्ण माहौल में मिले, लेकिन उन्होंने विस्तार से नहीं बताया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार देर रात कहा कि सभी राजनीतिक अफवाहों को खारिज करते हुए अजित पवार अपने परिवार से मिलने गए हैं. बता दें, प्रतिभा पवार की सर्जरी की गई थी, इसके बाद उनकी हालत 'स्थिर' है. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा 'काकी' (चाची) के रूप में सम्मानित प्रतिभा दिवंगत भारतीय टेस्ट क्रिकेटर सदाशिव शिंदे की बेटी हैं और उन्होंने 1967 में शरद पवार से शादी की थी. अजित पवार हाल ही में राकांपा से अलग होकर शिंदे गुट में शामिल हो गए. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह शरद पवार से दूरी बना लेंगे.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.