बागपत: जनपद के सदर कोतवाली से सभ्य समाज और सिस्टम को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बहन और पिता दो साल के मासूम बच्चे के शव (child dead body) को लेकर पैदल ही अस्पताल से जा रहे है. इस मासूम बच्चे की शुक्रवार को दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर कार की चपेट मे आकर मौत हो गई थी.
पुलिस के मुताबिक, बागपत में शुक्रवार को दिल्ली यमुनोत्री हाईवे (Delhi Yamunotri Highway) पर सौतेली मां ने मासूम बच्चे के रोने के चलते गुस्से में आकर सड़क पर फेंक दिया था. इसी दौरान तेजी से आती कार की चपेट आने से बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शनिवार को मामले के प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें: सेवानिवृत्त फौजी की पीटकर हत्या, दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट
वहीं, जब अस्पताल ने परिजनों को शव वाहन उपल्बध नहीं कराया तब परिजन शव को हाथों में लेकर पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़े. बताया जा रहा है कि पुलिस ने परिजनों को पांच सौ रुपये दिए थे. मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है कि पांच सौ रुपये पुलिस ने दिए थे. परिजन अपनी इच्छा से शव को लेकर गए. वहीं, सीएमओ का कहना है कि कुछ दूरी के बाद ही वाहन उपलब्ध करा दिया गया था.
यह भी पढ़ें: बागपत में पिता और दो बहनों की हत्या करके आरोपी फरार