ETV Bharat / bharat

फर्जी टीआरपी मामला : मुंबई पुलिस ने दूसरे आरोप पत्र में अर्नब गोस्वामी को बनाया आरोपी - सीआईयू

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को यहां एक अदालत के समक्ष दायर अपने दूसरे आरोप पत्र में टीवी पत्रकार व प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को कथित टेलीविजन रेटिंग पॉइंट्स (टीआरपी) में हेरफेर मामले में आरोपी के रूप में नामित किया है.

Fake TRP case
Fake TRP caseFake TRP case
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 3:35 PM IST

मुंबई : मुंबई पुलिस ने अदालत के समक्ष दायर अपने दूसरे आरोप पत्र में टीवी पत्रकार व अर्नब गोस्वामी को टीआरपी मामले में आरोपी बनाया है. मामले की जांच कर रही पुलिस की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) ने मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोप पत्र दायर किया.

यह भी पढ़ें-संसद पहुंचा नुसरत जहां की शादी का विवाद, BJP ने की सदस्यता रद्द करने की मांग

गोस्वामी के वकील ने कहा कि आरोप पत्र में अन्य के अलावा गोस्वामी और एआरजी आउटलायर को भी आरोपी बनाया गया है. गौरतलब है कि कथित फर्जी टीआरपी घोटाला पिछले साल अक्टूबर में सामने आया था. जब रेटिंग एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउन्सिल (बीएआरसी) ने हंसा रिसर्च ग्रुप (एचआरजी) के माध्यम से एक शिकायत दर्ज की थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ टेलीविजन चैनल टीआरपी में हेराफेरी कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : मुंबई पुलिस ने अदालत के समक्ष दायर अपने दूसरे आरोप पत्र में टीवी पत्रकार व अर्नब गोस्वामी को टीआरपी मामले में आरोपी बनाया है. मामले की जांच कर रही पुलिस की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) ने मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोप पत्र दायर किया.

यह भी पढ़ें-संसद पहुंचा नुसरत जहां की शादी का विवाद, BJP ने की सदस्यता रद्द करने की मांग

गोस्वामी के वकील ने कहा कि आरोप पत्र में अन्य के अलावा गोस्वामी और एआरजी आउटलायर को भी आरोपी बनाया गया है. गौरतलब है कि कथित फर्जी टीआरपी घोटाला पिछले साल अक्टूबर में सामने आया था. जब रेटिंग एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउन्सिल (बीएआरसी) ने हंसा रिसर्च ग्रुप (एचआरजी) के माध्यम से एक शिकायत दर्ज की थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ टेलीविजन चैनल टीआरपी में हेराफेरी कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.