हासन: दुनिया जहां एक ओर ज्ञान विज्ञान की बात कर रही है वहीं समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो ढोंगी बाबाओं के भ्रमजाल में फंसकर अपना नुकसान करा बैठते हैं. ऐसी ही एक घटना सामने आई कर्नाटक के हासन जिले में जहां एक ढोंगी बाबा ने एक दंपती को जमीन में गड़ा खजाना होने का झांसा देकर 5 लाख रुपये की चपत लगा (fake swamiji cheated couple) दी. जब दंपती को अपने साथ धोखा होने की बात पता चली तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने कहा कि यहां के एक गांव में रहने वाले दंपती मंजेगौड़ा और उसकी पत्नी लीलावती को कुछ दिनों पहले एक ढोंगी बाबा ने बताया कि उनकी जमीन में खजाना गड़ा है और वह उसे निकालने में उनकी मदद कर सकता है, लेकिन इसके एवज में वह उनसे 5 लाख रुपये लेगा. इसके बाद उसने चुपके से मंजेगौड़ा की जमीन में एक नकली मूर्ती गाड़ दी. एक दिन वह दंपती को जमीन पर ले गया और पूजा पाठ के बाद जमीन से सोने की परत चढ़ी नकली मूर्ती को बाहर निकालकर दंपती को दिया.
यह भी पढ़ें-MP रीवा में अंधविश्वास का खेल, 4 साल के मृत बच्चे को पूजा से दोबारा जीवित करने का प्रयास, जानिए पूरा मामला
इस दौरान बाबा ने लीलावती की थोड़ी उंगली काटकर उसके खून को मूर्ती पर लगाया और दोनों से पांच लाख रुपये ले लिए. दंपती को लगा की यह सोने की मूर्ती है लेकिन बाद में जब दंपती ने गहने की दुकान पर मूर्ती की जांच कराई तो पता चला कि मूर्ती सोने की नहीं है बल्कि उसपर केवल सोने की परत चढ़ी है. यह सुनते ही दोनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. जब उन्होंने ढोंगी बाबा को फोन मिलाया तो उसका फोन भी बंद था. दंपती ने ढोंगी बाबा के खिलाफ अरकालगुड़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई तब जाकर यह मामला सामने आया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.