ETV Bharat / bharat

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की बेटी के नाम पर बनाया फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट, FIR दर्ज

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की बेटी के नाम पर किसी ने ट्विटर पर फर्जी अकाउंट बना लिया. पुलिस आराेपी का पता लगाने में जुटी है.

अखिलेश यादव की बेटी के नाम पर बनाया फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट.
अखिलेश यादव की बेटी के नाम पर बनाया फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट.
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 1:01 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की बेटी की तस्वीर लगाकर ट्विटर पर किसी ने फर्जी अकाउंट बना दिया. इसके बाद इस अकाउंट के माध्यम से अभद्र टिप्पणी भी गई. अभिषेक यादव नाम के युवक पर फेक अकाउंट बनाने और टिप्पणी करने का आराेप लगा है. सपा नेत्री की ओर से मामले में गोमती नगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस साइबर सेल की मदद से आराेपी के बारे में जानकारी जुटा रही है.

खरगापुर गोमती नगर विस्तार की रहने वाली सपा नेत्री रमा यादव का आरोप है कि अभिषेक यादव नाम के एक युवक ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी की तस्वीर लगा कर उनके नाम पर ट्विटर पर फेंक अकाउंट बना लिया. इसके बाद इस अकाउंट के जरिए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया. मामला सामने आने के बाद उन्होंने 19 मार्च काे गोमती नगर विस्तार थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी. सपा नेत्री ने फेक अकाउंट काे बंद करवाने और आराेपी पर कार्रवाई की मांग की.

पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अब्बास अली ने बताया कि रमा यादव नाम की महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है. फर्जी अकाउंट काे बंद करवाया जा रहा है. इसके अलावा आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है.

दरअसल, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व उनकी पत्नी डिंपल यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्मों पर अखिलेश और डिंपल यादव के बच्चों के नाम से भी कई अकाउंट चल रहे हैं. इस पर समाजवादी पार्टी के कार्यों की तारीफ करने के अलावा मोदी योगी सरकार की आलोचना भी की जाती है. हालांकि समाजवादी पार्टी पहले भी कई बार यह कह चुकी है कि ये सारे अकाउंट फर्जी हैं. इनका सपा मुखिया के बच्चों से कोई लेना देना नहीं है.

यह भी पढ़ें : विदेश भेजने के नाम पर दो लाख लेकर थमाया फर्जी वीजा व जॉब लेटर, एफआईआर दर्ज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की बेटी की तस्वीर लगाकर ट्विटर पर किसी ने फर्जी अकाउंट बना दिया. इसके बाद इस अकाउंट के माध्यम से अभद्र टिप्पणी भी गई. अभिषेक यादव नाम के युवक पर फेक अकाउंट बनाने और टिप्पणी करने का आराेप लगा है. सपा नेत्री की ओर से मामले में गोमती नगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस साइबर सेल की मदद से आराेपी के बारे में जानकारी जुटा रही है.

खरगापुर गोमती नगर विस्तार की रहने वाली सपा नेत्री रमा यादव का आरोप है कि अभिषेक यादव नाम के एक युवक ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी की तस्वीर लगा कर उनके नाम पर ट्विटर पर फेंक अकाउंट बना लिया. इसके बाद इस अकाउंट के जरिए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया. मामला सामने आने के बाद उन्होंने 19 मार्च काे गोमती नगर विस्तार थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी. सपा नेत्री ने फेक अकाउंट काे बंद करवाने और आराेपी पर कार्रवाई की मांग की.

पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अब्बास अली ने बताया कि रमा यादव नाम की महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है. फर्जी अकाउंट काे बंद करवाया जा रहा है. इसके अलावा आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है.

दरअसल, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व उनकी पत्नी डिंपल यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्मों पर अखिलेश और डिंपल यादव के बच्चों के नाम से भी कई अकाउंट चल रहे हैं. इस पर समाजवादी पार्टी के कार्यों की तारीफ करने के अलावा मोदी योगी सरकार की आलोचना भी की जाती है. हालांकि समाजवादी पार्टी पहले भी कई बार यह कह चुकी है कि ये सारे अकाउंट फर्जी हैं. इनका सपा मुखिया के बच्चों से कोई लेना देना नहीं है.

यह भी पढ़ें : विदेश भेजने के नाम पर दो लाख लेकर थमाया फर्जी वीजा व जॉब लेटर, एफआईआर दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.