ETV Bharat / bharat

मुंबई : नकली पुलिस बनकर होटल में रेड, ₹12 करोड़ लेकर फरार - fake police raid

मुंबई में नकली पुलिस बनकर होटल में रेड करने और 12 करोड़ रुपये की लूट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें होटल के कर्मी भी शामिल हैं.

नकली पुलिस
नकली पुलिस
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 3:43 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के विलेपार्ले इलाके में लुटेरों के गिरोह ने नकली पुलिस बनकर एक फाइव स्टार होटल में रेड किया और बाद में 12 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए.

इस मामले में विलेपार्ले पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392,170 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की छानबीन कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 17 फरवरी की है. आरोपी विलेपार्ले के एक फाइव स्टार होटल में गए और खुद को पुलिस अधिकारी बताकर रेड मारने की बात कहकर होटल में रखे 12 करोड़ रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

पुलिस के अनुसार, होटल में दो गेस्ट रुके थे और तभी कुछ लोग ने नकली पुलिस बनकर होटल के उस कमरे में रेड करने का बहाना किया और उन दोनों के पास से 12 करोड़ रुपये लूट लिए.

पढ़ें- बेंगलुरु हिंसा: आरोपियों को जमानत देने के खिलाफ याचिका दायर, राज्य सरकार को नोटिस

विलेपार्ले पुलिस ने घटना के बाद होटल के कर्मचारियों सहित दर्जनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, होटल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधर पर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के विलेपार्ले इलाके में लुटेरों के गिरोह ने नकली पुलिस बनकर एक फाइव स्टार होटल में रेड किया और बाद में 12 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए.

इस मामले में विलेपार्ले पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392,170 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की छानबीन कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 17 फरवरी की है. आरोपी विलेपार्ले के एक फाइव स्टार होटल में गए और खुद को पुलिस अधिकारी बताकर रेड मारने की बात कहकर होटल में रखे 12 करोड़ रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

पुलिस के अनुसार, होटल में दो गेस्ट रुके थे और तभी कुछ लोग ने नकली पुलिस बनकर होटल के उस कमरे में रेड करने का बहाना किया और उन दोनों के पास से 12 करोड़ रुपये लूट लिए.

पढ़ें- बेंगलुरु हिंसा: आरोपियों को जमानत देने के खिलाफ याचिका दायर, राज्य सरकार को नोटिस

विलेपार्ले पुलिस ने घटना के बाद होटल के कर्मचारियों सहित दर्जनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, होटल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधर पर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.